Covid-19: कुछ हफ्तों में ही दोबारा संक्रमित कर सकता है Omicron का सब वेरिएंट BA.5, एक्सपर्ट्स के दावों ने बढ़ाई चिंता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2022, 08:50 PM IST

BA.5 से लगातार संक्रमित हो रहे हैं लोग.

Coronavirus: BA.5 और BA.4 की वजह से दुनियाभर में संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. ओमिक्रोन के ये वेरिएंट्स बेहद संक्रामक हैं.

डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. दुनिया के कई देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के अलग-अलग वेरिएंट्स से जूझ रहे है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का दावा है कि ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BA.5 संक्रमित व्यक्ति को कुछ सप्ताह के भीतर दोबारा कोविड से संक्रमित कर सकता है. कोविड के इस वेरिएंट के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले ही कह चुके हैं कि पहले संक्रमित होने से बनी प्रतिरक्षा या वैक्सीन (Vaccine) की वजह से मिली प्रतिरक्षा दोनों, इसके संक्रमण को रोकने में बेअसर हैं.

भारत, चीन, अमेरिका, यूरोपीय देश, यूके और इटली समेत तमाम देशों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के पीछे कोविड के BA.5 और BA.4 वेरिएंट जिम्मेदार हैं. इन्हीं वेरिएंट्स की वजह से कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

कंडोम के अलावा पुरुषों के लिए हैं ये भी Easy Birth Control उपाय

कुछ सप्ताह के भीतर दोबारा संक्रमित कर सकता है यह वेरिएंट

कोविड महामारी में अब तक यह देखा गया है कि कोविड संक्रमित व्यक्ति में पहले से प्रतिरक्षा बन जाती है. प्रतिरक्षा कई दिनों या कुछ महीनों तक बनी रह सकती है. यह प्रतिरक्षा दोबारा संक्रमित होने से रोकती है लेकिन BA.5 वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति अब कुछ सप्ताह के भीतर भी संक्रमित हो सकता है.
 

Mosquito Bite: मच्छर काटने पर खुजली करने से हो सकती है ये ख़तरनाक और रेयर बीमारी

बेहद तेजी से फैलता है BA.5, चिंता में हेल्थ एक्सपर्ट्स

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि BA.5 वेरिएंट बेहद संक्रामक है. यह बेहद तेजी से फैलता है. दुनिया में तेजी से फैल रही कोविड की नई लहर के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार माना जा रहा है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में डेविस चिल्ड्रन हॉस्पिटल के पेडियाट्रिक इनफेक्टिव्स डिजीज के प्रमुख डीन ब्लमबर्ग ने कहा कि जो लोग हाल ही में कोविड से संक्रमित हुए हैं, वैक्सीनेटेड हैं, उनमें प्रतिरक्षा बनी होती है. यह वेरिएंट उन्हें भी संक्रमित कर सकता है.'

क्या है हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता?

भले ही आप डेल्टा, ओमिक्रोन, BA.1 से हाल ही में संक्रमित हुए हों फिर भी आप BA.5 से संक्रमित हो सकते हैं. आपकी पिछली प्रतिरक्षा आपको दोबारा संक्रमित होने से नहीं रोक सकती है. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने News.com.au से बातचीत में कहा, BA.2 से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या देख रहे हैं. 4 सप्ताह के बाद भी लोग BA.5 से लोग संक्रमित हो जा रहे हैं.'

Sore Throat : इतने समय में नहीं ठीक हो रही है गले की खराश तो झटपट करवा लें COVID टेस्ट! 

ऐसा हो सकता है कि 6 या 8 सप्ताह में दूसरी बार लोग संक्रमित हो जा रहे हैं. संक्रमण के ये केस बीए.4 या बीए.5 के ही हैं. साइंस जर्नल में प्रकाशित एक हालिया स्टडी में कहा गया है कि जिन लोगों को तीन-तीन बार वैक्सीनेट किया गया है उन्हें भी संक्रमण हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.