Monsoon Eye Care: बरसात के मौसम में क्यों बढ़ जाती हैं आंखों से जुड़ी समस्याएं, ऐसे रखें खास ख्याल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 24, 2022, 01:20 PM IST

Monsoon Eye Care

बारिश का मौसम आंखों के लिए आफत भी बन सकता है. इस मौसम में आंखों में कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह क्या है और कैसे किया जा सकता है बचाव बता रहे हैं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय तेवतिया-

डीएनए हिंदी: बारिश का मौसम जहां ढेर सारी उमंग, उत्साह और त्योहारों की आमद लेकर आता है, वहीं कुछ समस्याएं भी सामने आने लगती हैं. खासतौर पर आंखों में संक्रमण का खतरा ऐसे मौसम में काफी बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में गर्मी-उमस के कारण आंखों में वायरल, बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण होने का खतरा रहता है. दरअसल इस मौसम में वायरस, बैक्टीरिया और फंगस की बढ़ोत्तरी के लिए तापमान एकदम अनुकूल होता है. यही वजह है कि ऐसे मौसम में इसका खतरा सबसे ज्यादा होता है. इस संक्रमण के लक्षणों को पहचानकर इससे बचाव किया जा सकता है.

क्या हैं बरसात के दौरान आंख में होने वाले इंफेक्शन के लक्षण

ऐसे पहचानें संक्रमण
बैक्टीरियल संक्रमण में आंख में कीचड़ आती है और आंख चिपकने की समस्या होती है जबकि वायरल संक्रमण में आंख से पानी ज्यादा आता है. 

ये भी पढ़ें- Monsoon Diseases: बरसात में लिवर का रखें खास खयाल, हो सकती हैं ये दो बीमारियां

कैसे करें बचाव

monsoon 2022 Eye Care Tips viral infections