डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina Vs France) के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. खास बात यह है कि शाहरुख खान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. दरअसल वह मशहूर फुटबॉलर वेन रूनी के साथ स्टूडियो में मैच पर चर्चा करेंगे. शाहरुख की फिल्म पठान भी अगले महीने रिलीज होने वाली है. कहा जा रहा है कि किंग खान फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी फिल्म प्रमोट करेंगे. ऐसी चर्चा भी है कि दीपिका पादुकोण ट्रॉफी उठा सकती हैं. हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है.
Shah Rukh Khan Instagram Video
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में वह भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें वह अपनी अपकमिंग फिल्म पठान का डॉयलॉग भी बोलते दिखते हैं. वीडियो के अंत में वेन रूनी भी शाहरुख का डॉयलॉग बोलते हैं.
कुछ फैंस इसे फिल्म के प्रमोशन का एक तरीका बता रहे हैं. हालांकि किंग खान खुद खेलों से काफी जुड़े हुए हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक भी हैं. अपने कई इंटरव्यू में वह बता चुके हैं कि कॉलेज के दिनों में उन्हें स्पोर्ट्स काफी शौक था और वह हॉकी भी खेलते थे.
यह भी पढ़ें: मेसी के सपने को चकनाचूर करेंगे ह्यूगो लॉरिस के वीर? फाइनल मुकाबले की हर डिटेल नोट कर लें
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
रविवार, 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. अर्जेंटीना मेसी की कप्तानी में साल 2014 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन हार गई थी. इस बार मेसी के सामने अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करने का आखिरी मौका है. फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और उसके पास भी लगातार 2 बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने का मौका है. फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8.30 से शुरू होगा. क्लोजिंग सेरेमनी में दुनिया भर के दिग्गज कलाकारों की परफॉर्मेंस होगी.
यह भी पढ़ें: एक मुकाबले में दो खिताब दांव पर, जानें कौन सी टीम है जीत की बड़ी दावेदार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.