Winter Diet: सर्दियों में भूलकर भी न खाएं ये फूड्स, सेहत को होता है बड़ा नुकसान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 05, 2023, 03:02 PM IST

वैसे तो सर्दी के मौसम में खानापीना बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ चीजें खाने से आपको नुकसान हो सकता है. 

डीएनए हिंदी: ठंड के मौसम में बहुत सी चीजें खाना फायदेमंद होता है तो कुछ चीजों के खाने से नुकसान भी होता है. इन्हें खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं. इसकी वजह बॉडी का इम्यून रिस्पॉस कम होना है. ऐसे में सर्दी के मौसम में भूलकर भी डाइट में इन चीजों का सेवन न करें. नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं.  

शुगर वाली चीजों का न करें सेवन

सर्दी के मौसम में मीठी चीजों को सेवन न करें. फ्रूट जूस और मीठी चीजें आपको सर्दी और जुखाम जैसी समस्या कर सकती है. इससे इंफ्लामेशन से लेकर इम्यून सिस्टम को भी कमजोर करता है. 

फ्राइड फूड खाने से बचे 

फ्राइड फूड में फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इन्हें सर्दी के मौसम में खाने से इंफ्लामेशन और कफ की समस्या बढ़ सकती है. 

हिस्टेमिना से भरपूर हैं ये चीजें

सर्दी में तेजी से कफ और ठंड की समस्या हो जाती है. इसमें अंडे, मशरूम, यॉगर्ट और टमाटर के ज्यादा सेवन से परहेज करना चाहिए. 

डेयरी प्रोडक्ट के सेवन से करें बचाव

सर्दी में जितना हो सके डेयरी प्रोडक्ट के सेवन से बचें. इसके सेवन से कोल्ड, गले में खराश, कफ की समस्या और कंजेक्शन से परहेज करें. दूध और दही जैसी चीजों को बिल्कुल सेवन न करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.