दूध में मिलाए एक चम्मच शहद फिर देखें चमत्कार, संतूर वाली मम्मी की तरह चमकेगा चेहरा
शर्दियां शुरू होने वाली है, ऐसे में आप अपनी स्किन केयर में दूध और शहद को शामिल कर लीजिए, आज हम आपको दूध और शहद के मिश्रण से स्किन के लिए होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
कहते है प्राचीन मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा अपने टाइम की सबसे सुंदर महिला हुआ करती थी. बताया जाता है कि वह दूध और शहद से स्नान किया करती थी.
2
दूध और शहद दोनों ही एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर हैं. दोनों का इस्तामाल करके बेहद आकर्षक और सुंदर त्वाचा पा सकते हैं.
3
दूध और शहद के मिश्रण को फेस वॉस, फेस पैक, फेस मास्क या क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कई मायनों में फायदेमंद होता है.
4
दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो कालापन दूर करने में मदद करता है. शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैकटीरियल, एंटी फ़ंगल, और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं. ये त्वाचा से मुंहासों की समस्या को दूर रखने में मदद करता है.
5
इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले एक चम्मच शहद में दो चम्मच दूध मिलाएं फिर कॉटन से 2 मिनट तक चेहरे की मसाज करें, और अंत में 30 मिनट बाद फेस धुल लें.