चौथी लहर की दस्तक से परेशान दुनिया, क्या अब महामारी नहीं रह गया है Covid-19?
दुनिया कोविड-19 की चौथी लहर से जूझ रही है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
| Updated: Apr 17, 2022, 10:28 AM IST
1
कोविड-19 दुनिया से अभी खत्म नहीं हुआ है. किसी लहर का कम खतरनाक होना यह साबित नहीं करता है कि आने वाले म्युटेशन कम खतरनाक होंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह बीमारी किसी स्थानीय बीमारी बनने से अभी कोसों दूर है. यह अभी दुनिया में भयावह लहर लाने में सक्षम है.
2
कोविड अभी स्थानीय बीमारियों में तब्दील नहीं हुआ है. एंडेमिक उस अवस्था को कहते हैं जब कोई बीमारी हमेशा के लिए बनी रहती है. एंडेमिक उस अवस्था को कहते हैं जब कोई रोग या शारीरिक समस्या किसी विशेष स्थान या व्यक्तियों के वर्ग में हमेशा मौजूद रहने लगता है. यह हमेशा बना रहता है. हालांकि धीरे-धीरे यह कम घातक होने लगता है. जैसे कई गर्म देशों में मलेरिया एक एंडेमिक बन गया है.
3
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के डायरेक्ट माइकल रयान (Michael Ryan) ने गुरुवार को कहा है कि यह कहना गलत होगा कि कोविड-19 पर स्थितियां नियंत्रण में आ गई है अब यह Endemic हो गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि समस्या का अंत हो गया है.
4
माइकल रेयान ने कहा है कि कोरोना वायरस अभी Endemic की स्थिति में नहीं पहुंचा है. यह कहना अभी जल्दबाजी है. यह अभी एडेंमिक की स्थिति में नहीं है.
5
विश्व स्वास्थ्य संगठन अभी कोविड-19 ही बना हुआ है. यह अभी महामारी की स्थिति में है. यह अब भी महामारी ही है. इसका ट्रांसमिशन पैटर्न बेहद खतरनाक है. यह अभी टीबी और मलेरिया जैसी स्थितियों में नहीं पहुंचा है. दोनों बीमारियों की वजह से लाखों लोग हर साल मरते हैं.