शरीर में दिखने वाले ये संकेत पथरी होने का हैं इशारा, नहीं दिया ध्यान तो किडनी भी होगी खराब
गुर्दे में पथरी होना भयंकर दर्द का कारण बनता है. किडनी स्टोन की समस्या होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं आइये आपको इन संकेतों के बारे में बताते हैं जो किडनी स्टोन होने का इशारा करते हैं. साथ ही बचाव के उपाय के बारे में जानते हैं.
पथरी की समस्या होने पर पीठ के निचले हिस्से में, पेट के किनारों में और पेट में तेज दर्द होता है. यह दर्द अचानक से उठ सकता है. अचानक से उठने वाला दर्द पथरी का हो सकता है.
2
अगर पथरी यूरेटर में जली जाती है तो इससे परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है. यह पेशाब करते समय जलन और दर्द का कारण बन सकती है.
3
बार-बार पेशाब आना और पेशाब से खून आना भी पथरी होने का संकेत होता है. इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए. इससे समस्या और अधिक बढ़ सकती है.
4
पेट में सूजन, पेशाब के रंग में बदलाव, मतली और उल्टी पथरी होने की ओर इशारा करते हैं. पेट में दर्द के कारण थकान और कमजोरी भी हो सकती है.
5
खूब पानी पिएं अधिक पानी पीने से पथरी का खतरा कम होता है. सोडियम युक्त चीजों का सेवन कम करें. कैल्शियम और ऑक्सालेट युक्त चीजों जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स, बीज, चॉकलेट को खाने से बचें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)