Eczema मरीजों के लिए रामबाण है मेथी, इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो हफ्ते भर में दिखेगा असर
Eczema स्किन से जुड़ी एक गंभीर समस्या है. इस स्थिति में स्किन में कई तरह की गंभीर समस्याएं होने लगती हैं. हालांकि मेथी का इस तरह से इस्तेमाल कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं...
एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्जिमा या एटोपिक डर्मेटाइटिस एक पुरानी त्वचा की स्थिति है, जिसमें सूजन, लालिमा और खुजली की समस्या हो सकती है. यह स्थिति त्वचा पर खुजली वाले, सूखे पैच के रूप में प्रकट होती है. बता दें कि ट्रिगर इसमें अलग-अलग होते हैं, जिसमें एलर्जी, तनाव या जलन शामिल हैं.
2
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेथी के बीजों में म्यूसिलेज, सैपोनिन और फ्लेवोनोइड जैसे यौगिक प्रचुर मात्रा में होते हैं और ये सभी तत्व त्वचा से जुड़ी बीमारी को ठीक करने में मदद करते हैं. अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
3
इसके अलावा मेथी के बीजों में सूजनरोधी गुण होते हैं, जो एक्ज़िमा जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने में रामबाण औषधि का काम करते हैं. यह त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकते हैं.
4
बता दें कि मेथी के बीजों का पेस्ट या तेल लगाने से त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा इसका कभी-कभी पुल्टिस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए मेथी को एक कपड़े में लपेटा जाता है और गर्म किया जाता है. इसके बाद इसे एक्ज़िमा पर लगाया जाता है.
5
अगर आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे तो आपको हफ्ते भर में इसका असर दिखने लगेगा. ऐसे में अगर आप भी एक्जिमा से जूझ रहे हैं तो हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.