इस पेड़ की आयुर्वेदिक पत्तियों में छिपा है Dengue का इलाज, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो जल्द दिखेगा असर
Dengue Treatment: आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की आयुर्वेदिक पत्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको डेंगू की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल आप इन 4 तरीकों से कर सकते हैं...
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू बुखार में नीम की पत्तियां फायदेमंद साबित होती हैं. बता दें कि नीम का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से कई बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है. डेंगू से बचाव में भी यह काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. हालांकि आपको इसके सेवन का सही तरीका मालूम होना चाहिए. इसके लिए आप इन 4 तरीकों से इसका सेवन कर सकते हैं.
2
बता दें कि आप इसके लिए 4 से 6 नीम के पत्तों का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण शरीर के इम्यून सिस्टम बढ़ाने में मदद करते हैं और डेंगू फीवर की समस्या से आराम दिलाते हैं. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह के बाद आप भी इसका सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ेगी और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलेगी.
3
नीम की चाय या फिर काढे़ का सेवन डेंगू से बचाव में मददगार हो सकता है. यह शरीर को डिटॉक्स कर खून को साफ रखने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए 10-12 नीम की पत्तियों को उबालकर उनका काढ़ा तैयार करें और सीमित मात्रा में रोजाना इसका सेवन करें. इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा.
4
डेंगू से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने आस पास मच्छरों को न फटकने दें. नीम का तेल एक प्राकृतिक मच्छर भगाने वाला एजेंट होता है और घर के चारों ओर इसके छिड़काव से मच्छर दूर रहते हैं. इसके अलावा नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छरों के काटने का खतरा कम हो जाता है.
5
इसके अलावा नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर घर के कोनों में धुआं करने से मच्छरों को दूर भगाने में मदद मिलती है. यह एक पारंपरिक और कारगर तरीका है. इससे घर में मच्छरों की संख्या कम होगी और डेंगू के फैलने का खतरा घटता है.