शरीर में दिखने वाले ये संकेत बताते हैं ठीक से काम नहीं कर रही Kidney, तुरंत कराएं जांच

Kidney Failure Warning Signs: किडनी में खराबी के कई लक्षण हमारे शरीर में नजर आते हैं, जिनपर तुरंत ध्यान देना जरूरी है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...

Abhay Sharma | Updated: Nov 05, 2024, 06:47 PM IST

1

यूरिन के रंग, मात्रा या गंध में बदलाव किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है और ऐसी स्थिति में लोगों को पेशाब में झाग आना, खून आना, या बहुत कम या बहुत ज्यादा मात्रा में यूरिन आने की समस्या का सामना करना पड़ता है.

2

इसके अलावा किडनी में खराबी के संकेत में पैरों, टखनों या चेहरे पर सूजन भी दिख सकता है, यह किडनी में पानी जमा होने का संकेत हो सकता है. इन लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा न करें और तुरंत डाॅक्टर से मिलें.  

3

वहीं किडनी जब ठीक से काम नहीं करती है तो शरीर में खून की कमी की समस्या भी बढ़ जाती है, ऐसी स्थिति में लोगों को बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी की समस्या महसूस होती है, जिसपर आमतौर पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. 

4

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही होती है तो इसकी वजह से मरीज को ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. 

5

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को किडनी की बीमारी होती है तो इसके कारण उन्हें मतली और उल्टी जैसी परेशानियां हो सकती है. लेकिन, कई बार लोग इस लक्षण को सामान्य समझ लेते हैं. पर अगर आपको ये लक्षण बना रहे तो इसे नजरअंदाज न करें.  

6

इसके अलावा किडनी की बीमारी के कारण ब्लड में टॉक्सिक पदार्थों की मात्रा बढ़ सकती है और इससे भूख कम लगती है. इससे कमजोरी होने लगती है और मरीज को चक्कर आने की समस्या हो सकती है. वहीं इसके कारण त्वचा में खुजली हो सकती है. इसके अलावा पेशाब में प्रोटीन की मौजूदगी किडनी के ठीक से फंक्शन न करने का संकेत हो सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.