बात करें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मुख्य कारणों की तो इसमें सबसे पहले है तनाव का लगातार बढ़ते रहना. इस वजह से यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है. इसके साथ जो व्यक्ति प्रतिदिन शराब का सेवन करता है उसके लिए भी कोलेस्ट्रॉल हाई रहने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही जंक फूड और परिवार में इस समस्या का होना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण हो सकता है.
2
कोलेस्ट्रोल के लेवल को कंट्रोल करने के लिए लहसुन बहुत ही कारगर उपाय है. इसमें एलिसिन नामक पोषक तत्व पाया जाता है जो हार्ट को साफ करने के लिए बहुत ही कारगर माना गया है. रोजाना खाली पेट तीन से चार लहसुन की कली खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में लाया जा सकता है.
3
कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए अखरोट को किसी से कम नहीं समझना चाहिए. यह ब्लड वेसल्स में जमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में मदद करता है. इसलिए अपनी डाइट में रोजाना अखरोट के सेवन को शामिल जरूर करें.
4
ओट्स का सेवन करने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है बल्कि मोटापे में भी कमी लाता है. इसमें ग्लूकोन नामक तत्व पाया जाता है जो इस बीमारी पर बहुत कारगर होता है. इसलिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए नाश्ते में ओट्स का सेवन जरूर करें.
5
कई प्रकार के विटामिन से युक्त अलसी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में बहुत ही सहायक मानी गई है. इसमें अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसे आप रोजाना एक गिलास गर्म पानी या दूध के साथ खा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)