तेज आवाज से आपको हो सकती है ये समस्याएं

Noise Pollution: आजकल के युवाओं को तेज आवाज काफी पसंद आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये कई बार आपको परेशानी में डाल देती है. वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि न चाहते हुए भी इस आवाज को सुनना पड़ता है. ऐसे में यह कई बीमारियों को भी दावत दे सकता है. आइए जानते हैं तेज आवाज से होने वाली परेशानियों को.   

आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 02, 2024, 10:12 AM IST

1

आज का समय तकनीक और विकास का है, लेकिन इस विकास के साथ-साथ शोर प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या बन रहा है. कारों के हॉर्न, फैक्ट्रियों की मशीनरी, निर्माण कार्य और अन्य स्रोतों से पैदा होने वाली तेज आवाजें हमारे जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं. हम अक्सर इन आवाजों को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती हैं.

2

तेज आवाजें न केवल कानों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि हमारे पूरे सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. लगातार तेज आवाजों के संपर्क में रहने से कान की संरचना में परेशानी हो सकती है, जिससे सुनने की क्षमता में कमी या पूर्ण रूप से सुनने की क्षमता खोने का खतरा भी होता है. यह विशेष रूप से युवाओं में अधिक देखा जा रहा है, जो अक्सर उच्च वॉल्यूम पर गाने सुनते हैं.

3

इसके अलावा, तेज आवाजें नींद में दिक्कत पैदा करती हैं, जिससे थकान, चिड़चिड़ापन और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती है. कुछ सटडिज से यह भी पता चलता है कि लंबे समय तक तेज आवाज के संपर्क में रहने से उच्च रक्तचाप, बढ़ी हुई दिल की धड़कन और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है.

4

शोर का स्तर तनाव और चिंता को भी बढ़ा सकता है. यह अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है. तेज आवाजों के कारण लोग एक-दूसरे की बात साफ नहीं सुन पाते हैं, जिससे बात-चीत में परेशानी होती है.

5

विशेषकर शहरी क्षेत्रों में, शोर प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है. यातायात, निर्माण कार्य, उद्योग और अन्य मानव गतिविधियों के कारण पैदा होने वाली आवाजें लगातार लोगों को प्रभावित करती हैं. शहरी निवासियों को शोर प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का अधिक खतरा  रहता है.