Monkeypox Virus को लेकर फैल रही कई अफवाहें, यहां दूर करें इससे जुड़े सभी मिथक

Mpox Virus: मंकीपॉक्स दुनिया में तेजी से फैल रहा है. यह अब भारत पहुंच चुका है. इसको लेकर कई अफवाहें फैल रही हैं चलिए इससे जुड़े मिथकों को दूर करते हैं.

Aman Maheshwari | Updated: Sep 11, 2024, 02:34 PM IST

1

मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है जो बंदरों से इंसानों में फैला है. इस बीमारी के होने पर मरीज को तेज बुखार और दाने जैसे फफोले हो जाते हैं. इसके अलावा सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द भी होता है.

2

मंकीपॉक्स को लेकर एक मिथक ये फैल रहा है कि, मंकीपॉक्स और चेचक दोनों एक ही बीमारी है. यह दोनों बीमारी एक जैसी भले ही हैं लेकिन दोनों अलग-अलग हैं. यह चेचक जितना गंभीर नहीं है. चेचक के टीके मंकीपॉक्स में पूरी तरह प्रभावी नहीं हैं.

3

यह बीमारी किसी भी समूह या देश तक सीमित नहीं है. मंकीपॉक्स बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से किसी को भी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में शहरों में रहने वाले लोगों में इसके लक्षण सामने आए हैं.

4

मंकीपॉक्स को लेकर एक मिथक यह है कि, यह वायरस सर्दी या फ्लू की तरह आसानी से फैलत है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह हवा से नहीं फैलता है. मंकीपॉक्स से पीड़ित इंसान के संपर्क में आने से यह तेजी से फैलता है.

5

मंकीपॉक्स के आने के बाद लोग डरे हुए हैं कि इसका कोई इलाज नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है, इसके लिए दर्द निवारक दवाएं हैं. इसके साथ ही चेचक के लिए विकसित किए गए टीके और दवाएं मंकीपॉक्स के इलाज में कारगर साबित हो सकती हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.