शरीर के इन 5 हिस्सों में हो दर्द तो भूलकर भी न करें अनदेखा, हो सकता है Heart Attack का संकेत

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक का दर्द केवल सीने तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि ऐसी स्थिति में शरीर के इन हिस्सों में भी दर्द या बेचैनी के लक्षण नजर आ सकते हैं...

Abhay Sharma | Updated: Oct 27, 2024, 05:37 PM IST

1

हार्ट अटैक आने से पहले कई बार पेट में दर्द, भारीपन, जलन या मरोड़ जैसा महसूस होता है और यह दर्द अस्थायी हो सकता है. ऐसी स्थिति में इसे अपच या गैस की समस्या समझा जा सकता है, लेकिन दर्द बार-बार होता है और पेट में दबाव का अहसास होता है तो दिल की समस्या का संकेत हो सकता है.  

2

ऐसी स्थिति में दर्द गर्दन और जबड़े तक भी पहुंच सकता है. हालांकि यह दर्द स्थायी नहीं होता और ये आ-जा सकता है. आमतौर पर कई बार लोग इसे दांत दर्द या गले की समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अगर गर्दन और जबड़े में अचानक से असामान्य दर्द हो तो इसे अनदेखा न करें. 

3

इसके अलावा कई मामलों में हार्ट अटैक की स्थिति में पीठ के ऊपरी हिस्से, खासकर कंधों के बीच, में दर्द महसूस हो सकता है. यह तेज चुभन, मरोड़ जैसा दर्द, या जकड़न, के रूप में अनुभव हो सकता है. आमतौर पर कई लोग इस दर्द को सामान्य मांसपेशियों के खिंचाव समझ लेते हैं पर अचानक और बिना किसी स्पष्ट कारण से होता है ऐसा होता है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. 

4

इसके अलावा बाएं हाथ में दर्द या भारीपन भी हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है, इसका दर्द लगातार महसूस हो सकता है और यह कंधे से हाथ की अंगुलियों तक फैल सकता है. वहीं कई बार यह दर्द केवल बाएं कंधे या बांह में भी महसूस हो सकता है. 

5

हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षणों में सीने में दर्द होना शामिल है,  इसका दर्द हल्का या तीव्र हो सकता है और इस स्थिति में सीने पर दबाव, जकड़न भी महसूस हो सकता है. आमतौर पर कई मामलोंं में इसका दर्द कुछ मिनटों तक रहता है और फिर कम हो सकता है और बार-बार भी महसूस हो सकता है.