ये 5 संकेत बताते हैं Uterus में है सूजन, अनदेखी पड़ सकती है भारी

Uterus Swelling Symptoms: बच्चेदानी में सूजन की अनदेखी यूट्रस कैंसर तक का खतरा बढ़ा सकती है. ऐसे में अगर आपको शरीर में ये 5 संकेत दिखें तो इसपर तुरंत ध्यान दें, यह गर्भाशय में सूजन की ओर इशारा हो सकता है. 

Abhay Sharma | Updated: Oct 28, 2024, 07:10 PM IST

1

ऐसी स्थिति में अक्सर पेट के निचले हिस्से में दर्द और खिंचाव महसूस होता है. लंबे समय से अगर आपको यह समस्या हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें. क्योंकि इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने से आपकी परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है.

2

बच्चेदानी में सूजन की वजह से कमर और पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा पैरों में दर्द होना भी गर्भाशय में सूजन का संकेत हो सकता है. इसे सामान्य समझ कर नजरअंदाज न करें. क्योंकि लंबे समय से इस तरह की परेशानी गंभीर हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. 

3

अगर आपको काफी दिनों से गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या है को इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि इस तरह के लक्षण बच्चेदानी में सूजन की ओर इशारा करते हैं. इसलिए आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.  

4

इर्रेगुलर पीरियड्स भी इस समस्या का संकेत हो सकता है. अगर आपको समय से पहले या फिर काफी दिनों बाद पीरियड्स हो रहे हैं या फिर पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा ब्लीडिंग होना भी बच्चेदानी में सूजन का लक्षण हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. 

5

बार-बार पेशाब आना बच्चेदानी में सूजन का एक संकेत हो सकता है और ऐसी स्थिति में कई बार यूरिन को रोककर रख पाना भी मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे कोई और कारण भी हो सकता है. इसलिए अगर आपको बार-बार पेशाब आर रहा है तो इसका सही कारण पता लगाने के लिए जांच कराना जरूरी है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.