World Pneumonia Day 2024: बच्चों में क्या दिखते हैं निमोनिया के लक्षण, जानें बचाव के कारगर उपाय 

आइए विश्व निमोनिया दिवस 2024 (World Pneumonia Day 2024) के मौके पर जानते हैं कि बच्चों में निमोनिया के लक्षण क्या दिखते हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है.

Abhay Sharma | Updated: Nov 12, 2024, 08:22 AM IST

1

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक निमोनिया एक प्रकार का फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है, जो वायरस, बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण के कारण होता है और  इस बीमारी में फेफड़ों में हवा की थैली में सूजन आ जाती है, जिसमें तरल या पस भर जाता है. 

2

ऐसी स्थिति में सांस लेने में कठिनाई होने लगती है और शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ऐसे में अगर समय रहते इलाज न मिले तो यह मौत का कारण भी बन सकता है. इसलिए अगर बच्चों में निमोनिया के लक्षण दिखे तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं और इलाज करवाएं.  

3

बच्चों को बहुत खांसी आना (खांसी में कफ या बलगम), सांस लेने में कठिनाई, ठंड लगने के साथ तेज बुखार आना, खांसते या सांस लेते समय सीने में दर्द की समस्या होना या फिर नाखून या होठों का नीला पड़ना, भूख में कमी, थकान और कमजोरी होना भी बच्चों में निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं. 

4

बच्चों को इससे बचाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप बच्चों को पीसीवी (PCV) और एचआईबी (Hib) का टीका लगवाएं, बच्चों को ऐसे लोगों से दूर रखें जिनमें सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण दिख रहे हों, बच्चे को ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लेकर न जाएं और ठंड के मौसम में बच्चों को अच्छी तरह ढंककर रखें. 

5

इसके अलावा बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान दें, खानपान पर ध्यान दें, बच्चा 6 महीने से छोटा है, तो उसे मां का दूध ही पिलाएं और अगर बच्चे में निमोनिया के लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाएं ताकि समय रहते इलाज किया जा सके.