यूरिक एसिड ब्लड में ज्यादा हो तो फूल गोभी या इसकी प्रजाति की सब्जियां जैसे बंद गोभी, गांठ गोभी आदि को खाने से बचना चाहिए. इन सब्जियों में प्यूरिन की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है और इससे यूरिक एसिड ब्लड में तेजी से बढ़ता है और गठिया की समस्या भी बढ़ती है.
2
बीन्स या दालें प्यूरीन से भरी होती हैं. बढ़े हुए यूरिक एसिड वाले रोगियों को इन्हें खाने से बचना चाहिए और खास कर सर्दियों में ज्यादा.
3
यूरिक एसिड ज्यादा हो तो सेब खाने से बचें, हालांकि इसका सिरका जरूर खा सकते हैं. फ्रुक्टोस 100 ग्राम सेब में करीब 8.52 ग्राम होता है और ये यूरिक एसिड के लिए खतरनाक है. इससे घुटनों में दर्द बढ़ता है.
4
अगर आप मीट या चिकेन का लिवर और किडनी जैसे हिस्सों का सेवन करते हैं तो आपका यूरिक एसिड लेवल बढ़ने का डर रहता है. इनमें प्यूरिन की मात्रा भी ज्यादा होती है. इसीलिए इन्हें ऐसे लोगों को नहीं खाना चाहिएए जो पहले से यूरिक एसिड से परेशान हैं.
5
हाई शुगर कंटेंट वाली ड्रिंक्स जैसे जूस,कोल्ड ड्रिंक्स या डाइट ड्रिंक में बहुत अधिक मात्रा में चीनी या कार्ब्स होते हैं. डब्बा बंद मीठे ड्रिंक्स और भी नुकसानदायक होते हैं.
6
चीकू में फ्रुक्टोस होता है और हाई फ्रुक्टोस यूरिक एसिड में जहर के समान काम करता है. इसे खाने से तुंरत यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में जमने लगता है.
7
एल्कोहोलिक ड्रिंक्स की वजह से किडनी से यूरिक एसिड बाहर नहीं निकल पाता है. इसलिए अगर आपको यूरिक एसिड की दिक्कत है तो एल्कोहल से बिल्कुल दूरी बना लें.