डीएनए हिंदी:फैटी लिवर दो तरह के होते हैं। एक अल्कोहलिक और दूसरा नॉन अल्कोहलिक। नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर (NAFLD) की के पीछे कारण खानपान की गलत आदते होती हैं. जो लोग बहुत ज्यादा फैटी डाइट लेते हैं या जंक फूड खाते हैं उन्हें इस समस्या से जूझना पडता है. वहीं कई बार डायबिटीज या मोटापे के कारण भी लिवर को नुकसान होता है लेकिन इन बीमारियों से अधिक नुकसान लिवर पर वसा जमने के कारण होता है.
बता दें कि जब लिवर पर बहुत ज्यादा कोशिकाएं फैट के रूप में जमा होने लगती हैं तब लिवर के डैमेज का खतरा भी बढ़ता है। लिवर को फैटी बनाने में मोटापा, डायबिटीज, हार्मोनल असंतुलन, हाई कोलेस्ट्रॉल, नींद में कमी, पीसीओडी और कोलेस्ट्रॉल भी जिम्मेदार होता है. तो चलिए जानें कि अगर लिवर पर वसा की परत जम रही है तो उसके संकेत पेट में किस तरह से नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें : Kidney Infection के हैं ये 5 संकेत, जानिए कारण और बचाव
पेट में दिखने वाले ये 2 लक्षण हैं फैटी लिवर का संकेत
1-अगर आपको हमेशा ही पेट में असहजता महसूस होती है. जैसे पेट का अत्यधिक फूला रहना या पेट बिना खाए ही भरा महसूस होना. ऐसा लगना जैसे खाना गले में अटका हुआ हो.
2-पेट के दाईं ओर दर्द या बेचैनी. ये दर्द सिर्फ पसलियों के नीचे होता है.
यह भी पढ़ें : पैरों में सूजन के ये 3 संकेत बताते हैं cholesterol से ब्लॉक हो चुकी हैं नसें
एनएएफएलडी के अन्य लक्षणों को भी पहचानें
• बिना वजह ही वेट का कम होते जाना लेकिन पेट का निकलते जाना
• बेहद कमज़ोरी और थकान महसूस होना
• पीलिया का खतरा बढ़ जाना
• स्किन में बेहद खुजली होना या पपड़ीदार स्किन का होना
• टखनों, पैरों, पैरों में भी सूजन महसूस होना
पीलिया, खुजली वाली त्वचा, और सूजन जैसी समस्या तब नजर आती है जब लिवर पर वसा की परत खतरे के लेवल पर होती है. बता दें कि शुरुआती दिनों में लिवर पर वसा जमने के कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं.