Gout Risk Factor: इन 5 वजहों से जोड़ों में जमता है यूरिक एसिड का क्रिस्टल, खराब हो जाती है किडनी

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jun 18, 2023, 10:44 AM IST

Gout Causes

गाउट, यूरिक एसिड के शरीर में ज्यादा होने का ही परिणाम होता है. चॉकलेट, सीफूड, रेड वाइन या हाई प्रोटीन डाइट के कारण ही शरीर में प्यूरीन अधिक होता है. यूरिक एसिड हाई होने की केवल इतना ही कारण नहीं है, कई और वजहें इसके लिए जिम्मेदार हैं,

डीएनए हिंदीः डीएनए हिंदीः  यूरिक एसिड के कारण ही  जोड़ों में मुख्य रूप से पैर की उंगलियों, टखनों, हाथों और कलाई में  दर्द होता है और जोड़ों में दर्दनाक सूजन और जकड़न हो जाती है. बढ़ा हुआ यूरिक एसिड किडनी स्टोन और किडनी फिल्ट्रेशन सिस्टम (नलिकाएं) में रुकावट पैदा कर सकता है, और फिर किडनी को स्थायी नुकसान या किडनी की विफलता भी हो सकती है.

गाउट महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक आम है. लेकिन अब इससे यंग लोग भी प्रभावित होने लगे हैं.

गाउट के जोखिम कारक क्या हैं?

  1. मोटापा
  2. बहुत अधिक प्यूरिन वाली चीजें खाना
  3. शराब का ज्यादा सेवन
  4. उच्च रक्तचाप
  5. किडनी की खराबी

हालांकि कुछ दवाएं जैसे मूत्रवर्धक दवाएं और कम थायरॉइड हार्मोन भी गठिया की वजह बनते हैं.

अगर आप खुद को इस दर्दनाक बीमारी से बचाना चाहते हैं तो आपको उपर बताई गई बीमारियों से खुद को बचाना होगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.