White Brinjal Benefits: हाई ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल तक को कंट्रोल कर देंगा सफेद बैंगन, बॉडी को मिलेंगे ये 5 बेनिफिट्स

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 20, 2023, 09:55 AM IST

सफेद बैंगन का स्वाद और फायदे जान लिए तो पनीर छोड़कर इसका सेवन शुरू कर देंगे. यह बेहद गुणकारी सब्जियों में से एक है. इसका सेवन करने से ही ब्लड शुगर से लेकर कोलेस्ट्रॉल जैसी घातक बीमारियां कंट्रोल हो जाएंगी. 

डीएनए हिंदी: बैंगन का नाम सुनते ही बहुत से लोगों का मुंह बन जाता है. इसकी वजह उनका बैंगन को पसंद नहीं करना है, लेकिन अगर आप ने सफेद बैंगन का स्वाद और फायदे जान लिए तो पनीर छोड़कर इसका सेवन शुरू कर देंगे. यह बेहद गुणकारी सब्जियों में से एक है. इसका सेवन करने से ही ब्लड शुगर से लेकर कोलेस्ट्रॉल जैसी घातक बीमारियां कंट्रोल हो जाएंगी. यह आपकी हार्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं. अगर आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा भी सजग हैं तो डाइट में सफेद बैंगन को शामिल कर लें. आइए जानते हैं सफेद बैंगन खाने से मिलने वाले फायदे और लाभ...

World Osteoporosis Day 2023: हड्डियों की इस बीमारी को खत्म कर देंगी ये 10 चीजें, लोहालाट बन जाएंगी शरीर की एक-एक हड्डी

ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल

डायबिटीज बेहद गंभीर बीमारियों में से एक है. यह हमारी हेल्थ पर बुरा असर डालती है. इस बीमारी में व्यक्ति को खानपान से लेकर वर्कआउट का बेहद ध्यान रखना पड़ता है. थोड़ी सी लापरवाही ब्लड शुगर बढ़ाकर जानलेवा साबित होती है. ऐसे में इस गंभीर बीमारी को कंट्रोल करने के साथ ही बचने के लिए सफेद बैंगन को डाइट में शामिल कर लें. इसकी  पत्तियां खाना भी फायदेमंद होता सकता है. सफेद बैंगन में फाइबर और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. 

बैड कोलेस्ट्रॉल होता है कंट्रोल

सफेद बैंगन के सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व नसों में जमा गंदी वसा बैड कोलेस्ट्रॉल को पिघलाकर बाहर कर देता है. यह ब्लॉकेज तक को धीरे धीरे खत्म कर बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है. इसे बैड कोलेस्ट्रॉल आसानी से कम होने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है. साथ ही हार्ट हेल्थ भी अच्छी रहती है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. 

Papankusha Ekadashi 2023: इस एकादशी पर व्रत और पूजा करने से ही खत्म हो जाते हैं सभी पाप, मोक्ष की होती है प्राप्ति
 

मोटापे को करता है कम

सफेद बैंगन में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके सेवन से मोटापा भी होता. इसकी वजह फाइबर को पचाने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. ऐसी स्थिति में पेट भरा भरा रहता है. व्यक्ति ओवर ईटिंग का शिकार होने से बचता है. साथ ही धीरे धीरे कर वजन भी कम होने लगता है. 

किडनी भी रहती है हेल्दी

सफेद बैंगन बॉडी को डिटॉक्स करते हैं. यह किडनी पर जमा गंदगी को साफ करने के साथ ही उसकी क्षमता को बढ़ाता है. इसे किडनी हेल्दी बनी रहती है. साथ ही बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. 

पाचन को करता है सही

सफेद बैंगन पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद फाइबर गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को खत्म करता है. यह पाचन तंत्र को सही रखता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.