Flax Seeds Benefits: पेट की जमा चर्बी पिघला देंगे अलसी के बीज, कम होगा डायबिटीज से लेकर हार्ट अटैक का खतरा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2023, 04:46 PM IST

पेट की जमा चर्बी पिघला देंगे अलसी के बीज, कम होगा डायबिटीज से हार्ट अटैक का खतरा

Benefits Of Flax Seeds: अलसी के बीज सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, रोजाना इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां दूर रहती है. आइए जानते हैं इसके फायदे

डीएनए हिंदीः  अलसी के बीज सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, सही तरह से अगर इसका सेवन किया जाए तो कई गंभीर बीमारियां दूर रहती है. यही वजह है कि आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. अलसी के केवल बीज ही नहीं इसकी (Benefits Of Flax Seeds) मदद से बनने वाला तेल, पाउडर, गोलियां, कैप्सूल और आटा काफी ज्यादा काम में लिया जाता है. बता दें कि अलसी में भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर, प्रोटीन और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी (Flax Seeds Benefits) एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, कैंसर, जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने में आपकी मदद करते हैं. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि अलसी (Flax Seeds) के बीज किन-किन बीमारियों में फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

क्या हैं अलसी के बीज के फायदे
 
रहेंगे हेल्दी और फिट

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अलसी के छोटे से बीज को नियमित रूप से खाने से आपकी सेहत हमेशा तंदरूस्त रह सकती है. ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए इसे आप अपने डेली लाइफ में जोड़ सकते हैं. बता दें कि इसे खाने से शरीर की प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा 3 की जरूरत पूरी हो सकती है.

ये दिमागी बीमारी रोक देती है बच्चे का विकास, चलने-फिरने, बैलेंस बनाने में होती है दिक्कत

मेटाबॉलिज्म करे बूस्ट

इसके अलावा शरीर में स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेहतर मेटाबॉलिज्म होना बहुत जरूरी है और अलसी के बीज आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. बता दें कि इसमें मौजूद विटामिन बी के कारण शरीर में मेटाबॉलिज्म लेवल बूस्ट होता है.

अटैक का खतरा होता है कम

वहीं नियमित रूप से अलसी खाने से हार्ट अटैक का खतरा या दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. दरअसल ओमेगा 3 फैटी एसिड आपके हार्ट को हेल्दी रखता है और बीमारियों को आपसे दूर रखता है.

वजन होता है कम

अलसी के बीज वजन कम करने में भी मदद कर सकते हैं. बता दें कि अलसी का बीज शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और इसमें मौजूद अल्फा लिनोलेनिक आपके ब्लड वेसल्स में कोलेस्ट्रॉल को जमा नहीं होने देता है.

पैरों में ज्यादा दिनों से है सूजन तो तुरंत कराएं जांच, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

शुगर सकता है कंट्रोल

इसके अलावा सुबह खाली पेट अलसी के बीज खाने से या खाने में इसे शामिल करने से शुगर की भी कभी शिकयत नहीं होती है. इतना ही नहीं अगर आप पहले से इसके मरीज हैं तो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल इससे कंट्रोल भी हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.