डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (Coronavirus) और H3N2 फ्लू का डबल अटैक चिंता का कारण बन रहा है. खांसी-बुखार और गले में दर्द के साथ कई ऐसे लक्षण मरीजों में दिख रहे हैं जो दोनों ही बीमारियों में समान्य रूप से पाया जा रहा है.
इन दोनों वायरस के अधिकतर लक्षण एक जैसे होने से यह पता लगाना मुश्किल हो रहा कि कौन से वायरस का अटैक है. सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना, खांसी, बुखार, गले में कफ जमना, दस्त, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन कुछ अंतर दोनों के बीच है, जिससे इसे पकड़ा जा सकता है.
Coronavirus Cases: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, दिल्ली में तीन गुना बढ़ोतरी देख MCD ने जारी किए ये निर्देश
खांसी से पहचानें
कोरोना की खांसी हल्की या गंभीर हो सकती है, जो समय के साथ ठीक हो सकती है. इधर एच3एन2 वायरस से होने वाली खांसी पूरा एक महीना परेशां कर सकती है, साथ यह इतनी तेज होती है कि सिरदर्द और छाती में दर्द होता है और कुछ मरीजों की तो पसलिया भी फ्रैक्चर हो जाती है.
बदल रही है आवाज
डॉक्टर का मानना है कि एच3एन2 वायरस की चपेट में आने के बाद आपकी आवाज में बदलाव हो सकता है, ऐसा गले में संक्रमण की वजह से हो सकता है. इधर कोविड-19 में लक्षण बुखार या भरी हुई नाक से शुरू होते हैं.
सांस की तकलीफ कोरोना का बड़ा लक्षण
बुखार, ठंड लगना, खांसी और ठंड दोनों में आम हैं जबकि सांस की तकलीफ को इन्फ्लूएंजा की तुलना में कोविड के मामले में अधिक अनुभव किया जा सकता है.
तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.16, जान लें इसके लक्षण
एक हफ्ते रह सकता है बुखार
कोरोना का बुखार बढ़ता-घटता है और आपको कम से कम साथ दिनों तक परेशान कर सकता है. एच3एन2 में तेज बुखार होता है, जो चार से आठ दिनों तक रह सकता है, इसके साथ मरीज को गंभीर खांसी हो सकती है.
थकान से पहचाने
मांसपेशियों में दर्द दोनों में आम है, जबकि थकान कोविड में अधिक है. छींकना, गले में खराश, गंध का नुकसान दोनों वायरल संक्रमणों में देखा जाता है. कान का दर्द, मतली, दस्त कोविड और H3N2 इन्फ्लूएंजा दोनों के सामान्य लक्षण हैं.
Covid और H3N2 virus से बचने के लिए क्या करें?
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
मास्क पहनकर रहें
हाथों को साबुन और पानी से धोएं, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
संक्रमित लोगों से दूर रहें और मरीजो को अलग रखें
घर के अंदर हवा का संचार बेहतर बनाकर रखें
हेल्दी डाइट लें और खूब पानी पिएं
Cough Treatment: खांस-खांस कर फेफड़े हो गए हैं छलनी, तो ये अचूक नुस्खा ही दिला सकता है आराम
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.