Liver Failure Causes: लिवर फेलियर के पीछे हैं ये 5 बड़ी वजहें, समय पर न हो इलाज तो जा सकती है जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 05, 2023, 02:40 PM IST

लिवर फेलियर के पीछे हैं ये 5 बड़ी वजहें, समय पर न हो इलाज तो जा सकती है जान

Chronic Vs Acute Liver Failure: लिवर फेलियर की स्थिति में लिवर का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से खराब हो जाता है. ऐसे में समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर तुरंत इसका इलाज कराना जरूरी हो जाता है.

डीएनए हिंदी: लिवर मानव शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक होता है और यह भोजन को ऊर्जा और पोषक तत्वों में परिवर्तित करने, रक्त को साफ करने और प्रोटीन का उत्पादन करने में मदद करता है. इसके अलावा लिवर शरीर संक्रमण से लड़ने में भी मददगार (Chronic VS Acute Liver Failure) होता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लिवर शरीर के सामान्य कार्यों को बनाए रखने में पूरी मदद करता है. लेकिन कुछ कारणों की वजह से लोगों को लिवर फेलियर की समस्या का सामना करना पड़ता है. यह (Liver Failure) स्थिति बहुत ही खतरनाक साबित होती है और इस स्थिति में लिवर का बड़ा हिस्सा पूरी तरह से खराब हो जाता है. इसकी वजह से मरीज की जान जाने का खतरा भी रहता है. इसलिए लिवर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों का खास ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. 

लिवर फेलियर के 2 प्रकार (Types Of Liver Failure)

एक्यूट लिवर फेलियर (Acute Liver Failure)

बता दें कि लिवर फेलियर 2 प्रकार का होता है और इसमें एक्यूट और क्रॉनिक लिवर फेलियर शामिल हैं. एक्यूट लिवर फेलियर में लिवर तीव्र गति से प्रभावित होता है और इसमें पीलिया, लीवर एंजाइम, थक्के विकार जैसे लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्ते के अंदर दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में अगर तुरंत इसका इलाज नहीं किया गया तो यह घातक हो सकता है. ऐसे में डॉक्टर लिवर ट्रांसप्लांट तक की सलाह दे सकते हैं. 

डायबिटीज से कोलेस्ट्रॉल तक, रोज ग्रीन काॅफी पीने से दूर रहती हैं ये 5 बीमारियां

क्रॉनिक लिवर फेलियर (Chronic Liver Failure)

वहीं लिवर खराब होने का क्रॉनिक प्रकार धीरे-धीरे लिवर को डैमेज करता है और  इसके लक्षण कुछ महीनों या वर्षों के अंदर दिखाई देते हैं. बता दें कि क्रॉनिक लिवर फेलियर का मुख्य कारण फैटी लिवर है. वहीं शराब पीना, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी भी क्रॉनिक लिवर फेलियर के कारण हो सकते हैं. ऐसे में इसका समय रहते इलाज जरूरी होता है. 

विटामिन-मिनिरल की कमी समेत ये 4 बीमारियां दूर रखता है सत्तू, हड्डिया बनती हैं मजबूत

क्या हैं लिवर फेलियर के लक्षण (Liver Failure Symptoms)

  • खुजली
  • सूजन
  • मतली
  • पेट और पैरों में तरल पदार्थ का बनना
  • थकान और कमजोरी होना
  • आंखों में पीला पन होना
  • वजन घटना
  • भूख कम लगना
  • मांसपेशियों में कमी

लिवर फेलियर के कारण क्या है (Liver failure Causes)

  • एल्कोहल का सेवन करना
  • एल्कोहल के कारण होने वाली लिवर की बीमारी
  • वायरल हेपेटाइटिस 
  • सिरोसिस
  • लिवर को कोई लंबी बीमारी

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर