Abdominal Pain Burning Sensation : पेट में दर्द और जलन हो सकता है गैस्ट्रिक कैंसर की शुरुआती संकेत, इन 7 लक्षणों पर रखें नजर

ऋतु सिंह | Updated:Jan 03, 2023, 08:54 AM IST

Abdominal pain burning sensation : पेट में दर्द और जलन हो सकता है गैस्ट्रिक कैंसर की शुरुआती संकेत

Gastric Cancer Symptoms in Hindi: गैस्ट्रिक कैंसर यानी पेट में कैंसर के शुरुआती संकेत को अगर समय पर पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज संभव है.

डीएनए हिंदीः पेट में दर्द या जलन की समस्या (Abdominal Pain Burning Sensation) अगर आपको लंबे समय से है और रोज ही आप इससे परेशान रहते हैं तो इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें. ये संकेत गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer Symptoms) का भी हो सकता है. कई बार पेट के फूलने, जलन, चुभन या दर्द (Abdominal Bloating, Burning, Stinging or Pain) को लोग नजरअंदाज करते रहते हैं कि ये किसी खाने की वजह से होगा, लेकिन ये समस्या अगर आपको रोज हो रही तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. 

गैस्ट्रिक कैंसर को पेट का कैंसर भी कहा जाता है. गैस्ट्रिक कैंसर या पेट के कैंसर में शुरुआत में पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां होती हैं और धीरे.धीरे इसके लक्षण गंभीर होने लगते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं गैस्ट्रिक कैंसर के शुरूआती लक्षणों के बारे में. 

Bone Cancer: अगर हड्डियों में शुरू में ही दिखें ये कुछ लक्षण तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, बड़ी बीमारी का संकेत तो नहीं

गैस्ट्रिक कैंसर के शुरूआती लक्षण- Gastric Cancer Symptoms in Hindi 
गैस्ट्रिक कैंसर के शुरूआती स्टेज में अपच और पेट में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं लेकिन जैसे-जैसे ही कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं  लक्षण भी गंभीर होने लगते हैं. यही गैस्ट्रिक कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैलने लगता है तो उसे मेटास्टेटिक कैंसर कहते हैं. इस स्थिति में दिखने वाले लक्षण बेहद गंभीर हो सकते हैं.

Bowel Cancer: स्टूल पास के वक्त खून आना, दर्द होना बन सकता है घातक, हो सकता है कैंसर

1. पेट में  चुभन से लेकर गंभीर दर्द, खासकर नाभि के ऊपरी हिस्से में

2. पेट में तेज जलन की समस्या

3. अपच की समस्या और थोड़ा खाना खाने पर पेट भरा हुआ लगना

4. बार-बार उल्टी जैसा महसूस होना

5. भूख कम लगना और खाने की इच्छा न होना

6. वजन बहुत तेजी से कम होना

7. वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण का बार-बार होना


गैस्ट्रिक कैंसर की जांच और बचाव- Gastric Cancer Tests And Prevention in Hindi
स्क्रीनिंग टेस्ट गैस्ट्रिक कैंसर की जांच की जाती है. पेट के कैंसर से बचने के ल‍िए ज्‍यादा से ज्‍यादा पत्‍तेदार सब्‍ज‍ियों का सेवन करना, व‍िटामि‍न बी12, आयरन, फोलेट, कैल्‍श‍ियम को लेना जरूरी है. पेट को ठीक रखने के ल‍िए थोड़ा- थोड़ा खाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Cancer gastric cancer gastric cancer symptoms cancer treatment