डीएनए हिंदीः खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण आजकल लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में लोग बीमारियो से बचाव के लिए कई तरह के थेरेपी का सहारा लेते हैं, इन्हीं में से एक है एक्यूपंक्चर. यह एक ऐसी थेरेपी है, जिसमें पुराने दर्द या बीमारियों का इलाज पतली-पतली सुईयों को पेशेंट के शरीर में चुभा कर किया जाता है. दावा किया जाता है कि इससे भयंकर से भयंकर दर्द से छुटकारा मिलता है और बीमारियां दूर रहती हैं. हालांकि, यह थेरेपी किस (Acupuncture Therapy) तरह से काम करती है और कैसे रोगी को आराम दिलाती है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. कुछ लोगों का यह मानना है कि यह वाइटल एनर्जी को बैलेंस करती है और कुछ का मानना है कि यह न्यूरोलॉजिकल इफेक्ट के कारण (Acupuncture Therapy Benefits) होता है. आइए जानते हैं इस थेरेपी के बारे में...
क्या है एक्यूपंक्चर?
दरअसल त्वचा और मांसपेशियों की संवेदी तंत्रिकाओं (Sensory Nerves) को उत्तेजित करने के लिए शरीर में सुई डालने की प्रक्रिया को एक्यूपंक्चर कहा जाता है और इससे पुराने दर्द (Chronic Pain) और अन्य कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है. बता दें कि एक्यूपंक्चर की जड़ें पारंपरिक चीनी चिकित्सा (TCM – Traditional Chinese Medicine) में मौजूद हैं और आज यह पूरी दुनिया में इस्तेमाल होने वाला पूरक उपचार यानी कॉम्प्लीमेंट्री थेरेपी बन गया है.
डायबिटीज से कब्ज तक, सर्दियों में बथुआ का साग खाने से दूर रहेंगी ये 5 गंभीर बीमारियां
किन-किन समस्याओं में किया जाता है एक्यूपंक्चर?
- कमर दर्द की समस्या
- गर्दन दर्द की समस्या
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- घुटनों का दर्द की समस्या
- सिरदर्द की समस्या
- माइग्रेन की समस्या
- पेरिफेरल न्यूरोपैथी की समस्या
- जी मिचलाना
- रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या
- थकान
- टेंडिनोपैथी की समस्या
क्या है सूजन और पेट के कैंसर के बीच कनेक्शन? कहीं इस गंभीर बीमारी का लक्षण तो नहीं
जानें एक्यूपंक्चर कैसे करता है काम
बता दें कि इसमें सुइयों को चुभा कर ट्रीटमेंट किया जाता है. इसके लिए डाक्टर पहले मरीज़ के रोग का पता लगाता है और फिर उस ख़ास जगह पर सुइयां लगाई जाती है. ऐसा दवा किया जाता है कि सुइयां मरीज की बॉडी के एनर्जी पॉवर के बहाव को संतुलित करने में फायदा देती हैं. इसके बाद एक्यूपंचर की जगह को इलेक्ट्रिक तार के जरिए स्टीमुलस दिया जाता है, जो इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी पावर को पूरे बॉडी में दौड़ाता है. इतना ही नहीं ये बॉडी की एनर्जी को कम- ज्यादा भी कर सकते हैं. इसलिए ये कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.