Munh Ke Chhale: मुंह में होने वाले छाले जानें कब होते हैं खतरे का संकेत, इन गंभीर बीमारियों का है लक्षण

ऋतु सिंह | Updated:Sep 05, 2022, 09:22 AM IST

मुंह में छाले

Blister in Mouth: क्या आपको बार-बार मुंह में छाले (Mouth Ulcers) हो रहे हैं या सात दिन होने के बाद भी ये ठीक नहीं हो रहा तो इसे हल्के में न ले.ये गंभीर बीमारियों का खतरनाक संकेत हो सकता है.

डीएनए हिंदी : मुंह में छाले का होना (Causes Of Mouth Ulcer In Hindi) कभी भी सामान्य नहीं होता है.अगर ये ठीक हो कर वापस हो रहा हो (Frequent Mouth Ulcers) या 7 दिन होने के बाद भी जस का तस बना हुआ है तो ये गंभीर बीमारियों का संकेत है. मुंह के छालों को कैंकर सोर्स (Canker Sores In Hindi) भी कहा जाता है.

मुंह और जीभ बार होने वाले छाले या दाने अगर आपको परेशान कर रहे हैं तो इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि ये कैंसर से लेकर अल्सर जैसी कई और बीमारियों की वजह हो सकता है. तो चलिए  जानें की छाले होने के पीछे क्या कारण होते हैं और ये किन बीमारियों का संकेत होते हैं.

मुंह में छाले के लिए कई कारण (Mouth Ulcer Causes In Hindi) जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन बार-बार छाले हो रहे हैं तो यह आपके शरीर में मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं या बीमारियों का संकेत हैं_

मुंह में छाले होने के क्या कारण हैं (Mouth Ulcer Causes In Hindi)

बार-बार होने वाले छाले का संकेत 


मुंह के छालों से छुटकारा पाने के उपाय 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर   

 

Mouth ulcers Causes of blisters Cancer Signs of deceit Mouth sores