Side Effects of Covaxin: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट का भी सामने आया खतरा, जानिए क्या हो रही हैं दिक्कतें

| Updated: May 17, 2024, 08:57 AM IST

Covaxin लेने के बाद क्या शिकायतें मिल रही हैं?

Covaxin Harmful Effects: भारत बायोटेक की एंटी-कोविड वैक्सीन 'कोवैक्सिन' लेने वाले लगभग एक-तिहाई लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव हुआ है. शोधकर्ता इन स्वास्थ्य समस्याओं को AESI कहते हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शोधकर्ता भारत बायोटेक के कोवैक्सिन वैक्सीन के दीर्घकालिक प्रभावों पर काम कर रहे थे. उन्होंने सनसनीखेज जानकारी का खुलासा किया. उन्होंने दावा किया कि भारत बायोटेक की कोविड रोधी वैक्सीन 'कोवैक्सिन' लेने वाले लगभग एक-तिहाई लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव हुआ है. शोधकर्ता इन स्वास्थ्य समस्याओं को AESI कहते हैं.

Char Dham Yatra के दौरान हार्ट अटैक से गई 7 श्रद्धालुओं की जान, जाने से पहले करा लें ये मेडिकल टेस्ट

Covaxin लेने के बाद क्या शिकायतें हैं?

अध्ययन में भाग लेने वाले 926 प्रतिभागियों में से लगभग 50% ने कोवैक्सीन लेने के बाद श्वसन संक्रमण से पीड़ित होने की सूचना दी. उन्हें ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण है.

अध्ययन में दावा किया गया कि कोवैक्सिन लेने वाले एक प्रतिशत लोगों ने स्ट्रोक और गुइलेन-बैरे सिंड्रोम सहित एईएसआई की शिकायत की. इस सिंड्रोम में व्यक्ति के पैर सुन्न हो जाते हैं और लक्षण शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगते हैं.

स्प्रिंगर नेचर जर्नल में प्रकाशित यह शोध ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज एस्ट्राजेनेका द्वारा ब्रिटिश अदालत में स्वीकार किए जाने के बाद आया है. एस्ट्राज़ेनेका ने अदालत को बताया कि कोविशील्ड रक्त के थक्के और प्लेटलेट काउंट कम कर सकता है.

कोवैक्सिन से त्वचा संबंधी समस्याएं

बीएचयू के शोधकर्ताओं ने जनवरी 2022 से अगस्त 2023 तक अध्ययन किया. बताया गया कि कोवैक्सिन लेने के बाद लगभग एक तिहाई लोगों ने एईएसआई की शिकायत की, जिसमें त्वचा संबंधी रोग, सामान्य रोग और तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग शामिल हैं.

खूनी बवासीर की समस्या को दूर करेगी किचन में मौजूद ये पीली चीज, बस ऐसे करें इस्तेमाल  

अध्ययन में 635 युवा और 391 वयस्क शामिल थे. अध्ययन में यह भी पाया गया कि 4.6% महिला प्रतिभागियों को मासिक धर्म संबंधी समस्याएं थीं. 2.7% प्रतिभागियों में आंखों की समस्या और 0.6% में थायराइड की कमी देखी गई. इसके अलावा अध्ययन में शामिल लोगों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा.

किशोरों में:

➤ त्वचा एवं त्वचा संबंधी समस्याएं (10.5%)

➤ सामान्य शारीरिक समस्याएं (10.2%)

➤ तंत्रिका तंत्र विकार (4.7%)

वयस्कों में:

➤ सामान्य शारीरिक समस्याएं (8.9%)

➤ मस्कुलोस्केलेटल विकार (5.8%)

➤ तंत्रिका तंत्र विकार (5.5%)

अगर कोरोना वैक्सीन के बाद आपको भी कोई परेशियां हो रही हैं या नई बीमारी के चपेट में आए हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.