Air Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण से कम हो सकती है जिंदगी, 8 साल तक घट सकती है आपकी उम्र

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 06, 2024, 01:05 PM IST

Air Pollution

Air Pollution Disease: प्रदूषित हवा में सांस लेना सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. इससे सांस संबंधी, फेफड़ों की समस्या, गले में खराश और खांसी हो सकती है.

Delhi Air Pollution: दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिवाली के बाद से प्रदूषण स्तर और अधिक बढ़ गया है. प्रदूषित हवा में सांस लेना सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होता है. इससे सांस संबंधी, फेफड़ों की समस्या, गले में खराश और खांसी हो सकती है. प्रदूषण इन समस्याओं के अलावा आपकी उम्र भी कम कर सकता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की हवा का स्तर इतना खराब है कि इससे व्यक्ति की उम्र 5 से 8 साल कम कर रही है. प्रदूषित हवा में सांस लेने से सेहत को कई खतरे हो सकते हैं. आइये इसके बारे में आपको बताते हैं.

वायु प्रदूषण के कारण घट रही उम्र

सेहतमंद रहने के लिए ताजा खाना और पानी के साथ ही साफ हवा भी जरूरी होती है. खराब हवा में सांस लेने से फेफड़े कमजोर हो सकते हैं. दरअसल, प्रदूषण के कण लंग्स में जमा हो जाते हैं जिसके कारण उम्र कम होने लगती है.


क्या इंजेक्शन देखते ही छूट जाता है पसीना? ये हो सकता है ट्रिपैनोफोबिया, जानें लक्षण और इलाज


प्रदूषित हवा से होते हैं और भी नुकसान

- हवा में मौजूद धूल, मिट्टी और केमिकल्स के छोटे-छोटे कण कैंसर जैसी बीमारी तक का कारण बन सकते हैं.
- प्रदूषित हवा में सांस लेने से से हार्ट अटैक और कमजोर दिल की समस्या हो सकती है.

- साइनस की समस्या बढ़ सकती है. नाक और कान में प्रदूषण के कण चिपक सकते हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है.
- इसका बुरा असर दिमाग पर भी पड़ता है. प्रदूषण के छोटे पार्टिकल्स खून में मिलकर दिमाग की धमनियों पर असर डालते हैं. यह सभी बीमारियां आपकी उम्र कम करते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.