Anti Cancer Foods: इन फूड्स के डाइट में शामिल करने से कम हो जाता है कैंसर का खतरा, फैलने से रोकते हैं ट्यूमर

Written By नितिन शर्मा | Updated: Feb 15, 2023, 04:04 PM IST

किसी भी बीमारी में हमारा खानपीन बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसे में कुछ फूड्स का सेवन करने से हम कैंसर जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं.

डीएनए हिंदी: कैंसर बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारियों में से एक है. यह शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़कर रख देती है. महंगे इलाज और तमाम सावधानियों के बावजूद कैंसर (Cancer ) का ट्यूमर शरीर में किसी भी हिस्से में पना जाता है. यह दूसरे अंगों को तक फैलकर और भी घातक बन जाता है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनके सेवन से कैंसर जैसी बीमारी के खतरे को टाला जा सकता है. इतना ही नहीं यह ट्यूमर को फैलने से रोक देता है. इसकी वजह कैंसर के बचाव में भी खानपान का बहुत ही अहम भूमिका निभाना है. 

आइए जानते हैं कैंसर से बचाव के खानपान 

कैंसर एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बीमारी हमारा खानपान बहुत ही अहम है. इसे बढ़ाने और रोकने दोनों में ही बड़ी भूमिका निभाता है. कैंसर जैसे खतरनकार रोगों को दूर रखने के लिए हेल्दी फूड को डाइट में शामिल करें. इनमें प्रोसेस्टड फूड से लेकर हेल्दी कार्ब्स, हेल्दी फैट, प्रोटीन, मिनरल, विटामिन  शामिल है.  

Heart Disease Signs: पुरुषों को शरीर में ये पांच लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क, हार्ट डिजीज के होते हैं संकेत

इन सब्जी और फलों को खाएं

कैंसर से बचाव के लिए रंगीन फल और सब्जियों को सेवन करें. इनमें मुख्य रूप से बैरीज, हरी पत्तेदार सब्जियां, क्रूसीफेरस जैसे वेजिटेबल और फ्रूट खाने से शरीर को कई पोषण और एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. ये आपके सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं. 

White Hair Remedy: सफेद बाल 1 घंटे में हो जाएंगे Black, बस हिना पाउडर में मिक्स कर लें ये 4 चीजें

साबुत अनाज और फलियों को करें शामिल

खाने में ब्राउन राइस, साबुत गेहूं, दाल, छोले और बीन्स फाइबर से लेकर प्रोटीन और फाइटोकैमिकल जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनका सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है. 

High Ammonia Foods: कोलेस्ट्रॉल और यूरिक एसिड से भी खतरनाक है अमोनिया, इन 10 चीजों के सेवन से खून में घुस जाता है जहर
 

सीड्स, नट्स और मछली

कैंसर को दूर रखने के लिए एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों से भरपूर चीजों का सेवन करें. इनमें मुख्य तौर पर ड्राई फ्रूट्स बादाम,अलसी और सैल्मन है. वहीं फैटी फिश का सेवन करना भी फायदेमंद होता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.