अस्थमा ड्रग Covid  की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण दवा हो सकती है : IISc study 

| Updated: Apr 26, 2022, 05:49 PM IST

covid 19 medicine

अस्थमा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाई SARS -CoV-2के लिए यानी कोविड के इलाज के लिए बड़ी कारगर साबित हो सकती है.


डीएनए हिंदी : अस्थमा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाई SARS -CoV-2के लिए यानी कोविड के इलाज के लिए बड़ी कारगर साबित हो सकती है. ऐसा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस की एक खोज में निकल कर सामने आया है. यह दवा वायरल लोड के बार-बार होने से रोकती है. 

अमेरिका के फ़ूड एन्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा प्रमाणित montelukast नाम की यह दवाई सालों से इस्तेमाल की जा रही है. इसे आम तौर पर अस्थमा की वजह से होने वाले सूजन को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल होता रहा है. शोध से पता चला है कि यह दवाई कोविड के एक प्रोटीन Nsp 1 को ख़त्म करने में काफी कारगर है. यह कोविड का सबसे शुरूआती प्रोटीन है. इस प्रोटीन को ख़त्म करना वायरल लोड को ख़त्म करने जैसा होगा. गौरतलब है कि Nsp1 प्रोटीन सारे वेरिएशन में बिना बदलाव के 
नज़र आता है. 

Afsar के अनुसार montelukast के कई पक्ष हैं.  यह Nsp1 में प्रोटीन सिंथेसिस रोकता है. उसका अर्थ यह है कि यह न केवल वायरल प्रोटीन को मज़बूती से रोकता है बल्कि कोविड उपचार के लिए बनने वाली दवाइयों को भी बेहतर बनाया जा सकता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.