Back Pain In Heart Attack: अचानक पीठ में होने लगे भयंकर दर्द तो न करें अनदेखा, हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Abhay Sharma | Updated:Dec 24, 2023, 05:06 PM IST

अचानक पीठ में होने लगे दर्द तो न करें अनदेखा, हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

Back Pain In Heart Attack: अगर अचानक से बिना किसी वजह के पीठ में अधिक दर्द होने लगे तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक या अन्य गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकता है...

डीएनए हिंदीः अक्सर गलत तरीके से बैठने (Back Pain In Heart Attack) या लेटने की वजह से लोगों को पीठ में भयंकर दर्द का सामना करना पड़ता है, आमतौर पर कुछ दवाओं के सेवन से या फिर अपने आप ही ये दर्द गायब भी हो जाता है. लेकिन, आपको बता दें कि कुछ मामलों में पीठ में अचानक से दर्द उठना हार्ट अटैक की ओर इशारा करता है. ऐसे में अगर अचानक से बिना किसी वजह के पीठ (Heart Attack) में अधिक दर्द होने लगे तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. खासतौर से तब, जब अगर दर्द के साथ ही सांस लेने में तकलीफ, सीने में दबाव या दर्द महसूस हो रहा हो. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से (Back Pain) संपर्क करना चाहिए. क्योंकि ये हार्ट अटैक, स्ट्रोक या अन्य गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकता है. 

लोगों में तेजी से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा 

बता दें कि पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. शहरीकरण, बदलती लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की आदतों के कारण 30 से 40 की उम्र के लोगों में भी हार्ट संबंधी बीमारियां आम होती जा रही हैं और इससे सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है. हार्ट अटैक से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में...

कोरोना वायरस के अटैक से बचना है तो बरतें ये 6 सावधानियां, देश में बढ़ रही मौतें  

हल्के में न लें पीठ में दर्द  

हार्ट अटैक की स्थिति में धमनियों में रक्त का प्रवाह अचानक से रुक जाता है. ऐसा धमनियों में रुकावट या फिर खून के थक्के जमने से होता है. बता दें कि जब दिल तक पर्याप्त रक्त नहीं पहुंच पाता है तो शरीर के अन्य अंगों में भी ऑक्सीजन व पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. ऐसे में इसकी वजह से हार्ट अटैक के दौरान शरीर के किसी भी हिस्से जैसे - पीठ, बांह, पेट या गर्दन में अचानक से भीषण दर्द शुरू हो सकता है. ऐसा दर्द काफी तेज होता है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

यूरिक एसिड को छानकर बाहर कर देंगे ये 5 नुस्खे, जोड़ों का दर्द और सूजन होगी कम

हार्ट अटैक के अन्य लक्षण 

-सीने में दर्द या दबाव महसूस होना: बता दें कि सीने में भारीपन, जलन या दर्द की शिकायत सबसे आम हार्ट अटैक का लक्षण है.
-सांस लेने में कठिनाई होना: सांस लेते समय तकलीफ होना या सांस फूलने की समस्या
-अधिक पसीना आना: अचानक पसीना आना या ठंड लगना भी इसके लक्षण हो सकते हैं.
-चक्कर आने की समस्या: बिना किसी वजह के अचानक चक्कर आना और हल्कापन महसूस होना.
- भूख न लगना: अस्वाभाविक रूप से भूख का न लगने की समस्या.
-उल्टी और मतली आना: बिना किसी वजह के उल्टी और मतली आना. 
-पीठ में दर्द: पीठ के निचले हिस्से में दर्द कई बार हार्ट अटैक की ओर इशारा करता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Back Pain In Heart Attack heart attack symptoms Heart Attack Cases Rise Heart Attack heart attack treatment Health News Health News Hindi health tips