Sleeping Position: कहीं इस गलत तरीके से तो नहीं सोते आप? हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार, तुरंत बदलें आदत

Abhay Sharma | Updated:Dec 31, 2023, 10:14 AM IST

Sleeping On Stomach Position

Bad Sleeping Position: पेट के बल सोने की वजह से आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इससे सांस लेने में तकलीफ, पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यहां जानिए क्या है सोने का सही तरीका...

डीएनए हिंदीः हर किसी का सोने का ढंग अलग-अलग होता है, कोई बिल्कुल सीधे सोता है तो कोई करवट लेकर सोता है. वहीं कुछ लोग लंबे समय (Bad Sleeping Position) तक इधर-उधर पोजीशन बदलते रहते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों की एक फेवरेट पोजीशन भी होती है, जिसमें उन्हें नींद जल्दी आ जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं गलत तरीके से सोने की वजह से आपको गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको सोने के उस तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसकी (Sleeping Position) वजह से आप गंभीर बीमारियों की चपेट में (Sleeping On Stomach Position) आ सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे पेट के बल सोने के बारे में. कई लोग पेट के बल सोन पसंद करते हैं, लेकिन आपकी ये गलती आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकती है, आइए जानते हैं इसके बारे में...

पेट के बल सोने के नुकसान

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेट के बल सोने से सांस लेने के सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है और इससे चेस्ट और लंग्स दोनों पर एक्स्ट्रा प्रेशर आता है. इसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. सोने की इस बुरी आदत के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान करने लगती है. इतना ही नहीं इससे गर्दन और बैक में पेन होने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. 

खून से शुगर सोख लेंगे ये 5 तरह के स्पेशल साग, डायबिटीज के मरीज डाइट में जरूर करें शामिल

इस तरह सोना है सही

बता दें कि करवट लेकर सोना ज्यादा अच्छा माना जाता है और ज्यादातर लोग इसी पोजीशन में सोते भी हैं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रख्यात स्लीप रिसर्चर विलियम डिमेंट ने नींद पर की गई रिसर्च में ये पाया कि लगभग 54% लोग करवट लेकर सोना पसंद करते हैं और उन्होंने इस रिसर्च के लिए 664 लोगों पर अध्ययन भी किया था, जिसमें 54% ने करवट लेकर, 33% पीठ के बल और 7% सीधे लेटकर सोते हुए नजर आए.

इसके अलावा सोने का ये तरीका भी है बेस्ट

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक फेटल पोजीशन को भी सोने की सही पोजीशन माना जाता है. बता दें कि फेटल पोजिशन यानी भ्रूण जैसी पोजीशन, जिसमें शरीर और पैर एक ओर मुड़े होते हैं. इससे पैरों और कमर दोनों को आराम मिलता है. इसलिए अच्छी नींद के लिए इस पोजीशन में सोना बेहतर माना जाता है. ये पोजीशन और करवट लेकर सोना लगभग एक जैसा ही माना जाता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bad Sleeping Position sleeping position Right Sleeping Position Best Sleep Position Best Sleeping Position Best Position For Sleep Good Quality Sleep Fetal Position Sleeping On Stomach Position