Polio फिर बना खतरा, सरकार ने बाहर से आने वालों के लिए अनिवार्य किया ये काम

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 14, 2024, 08:22 AM IST

Polio News

Polio News Update: भारत ने पोलियो वायरस प्रसार को देखते हुए इसके खतरे को रोकने के लिए कई देशों की यात्रा पर नजर बनाए रखनी शुरू कर दी है.

Health News: भारत सरकार ने कई देशों में पोलियो के बढ़ते खतरे को देखते हुए इन देशों से आवागमन पर निगरानी बनाए रखनी शुरू कर दी है. बता दें कि, केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान, कैमरून, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सोमालिया और सीरिया इन 6 देशों को स्थानिक की श्रेणी में रखा है वहीं, मलावी, मोजाम्बिक, मेडागास्कर, कांगो और डीआर कांगो इन 5 देशों को पोलियो वायरस प्रसार (Polio Affected Countries) की श्रेणी में शामिल किया है.

इन देशों की यात्रा पर बढ़ाई गई निगरानी
भारत सरकार ने पोलियो प्रभावित 11 देशों अफगानिस्तान, कैमरून, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सोमालिया, सीरिया, मलावी, मोजाम्बिक, मेडागास्कर, कांगो और डीआर कांगो में निगरानी बढ़ा दी है. अब इन देशों की यात्रा से पहले पोलियो वैक्सीन लेना अनिवार्य कर दिया है. इन देशों से आने वाले लोगों को वैक्सीन के प्रमाणपत्र के बिना भारत में प्रवेश नहीं मिलेगा.


 

Uric Acid बढ़ने की ओर इशारा करते हैं पैरों में दिखने वाले ये 5 लक्षण, किया इग्नोर तो पड़ेगा पछताना


सरकार ने दो वैक्सीन को दी मान्यता
सरकार ने नियमों में बदलवा कर यात्रियों के लिए ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) और इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (आईपीवी) वैक्सीन को मान्यता दी है. यात्रा करने से करीब 4 सप्ताह पहले यह खुराक लेना अनिवार्य है. बगैर टीकाकरण यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय की सहायक महानिदेशक डॉ. शिखा वर्धन ने पत्र जारी कर कई चीजों की जानकारी दी है. बता दें कि, उम्र और टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना यात्रा से पहले एक खुराक लेना अनिवार्य है. यह भारतीयों और विदेशी नागरिकों दोनों के लिए समान रूप से अनिवार्य है. वहीं, इन देशों की यात्रा से आए भारतीयों को भी टीकाकरण को प्राथमिकता देने के लिए कहा है. टीकाकरण के लिए वह स्थानीय जिला अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से