Blood Spit In Causes: थूक में खून आना है इन 4 गंभीर बीमारियों का संकेत, अनदेखा करने पर जा सकती है जान 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2023, 09:12 PM IST

थूक में खून आने के पीछे कई वजह हो सकती हैं. यह इंफेक्शन से लेकर टीबी का संकेत देता है. इसे इग्नोर करना आपको भारी पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: (Blood In Spit Causes) आप को खुद को सही फिल करते हैं. इसके बाद भी कुछ ऐसे लक्षण हैं, जो बीमारियों के शरीर में आते ही संकेत के रूप में सामने आ जाते हैं, लेकिन इनकी पहचान न कर पाने या अनदेखा करने की वजह से जान लेवा बन जाते हैं. इसी तरह का एक लक्षण थूक में खून आना है. इसे नजरअंदाज करना सेहत के लिए भारी पड़ सकता है. थूक से खून आने के पीछे गंभीर बीमारी हो सकती है. आइए जानते हैं वो बीमारियां, जिन में थूक के साथ खून आने लगता है. यह इन 4 बीमारियों का संकेत देता है...

थूक में खून क्यों आता है

Hair Fall Remedies: झड़ते-रूखे बालों को जड़ों से मजबूत और शाइनी बना देंगे ये लाल रंग के फूल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

जिंजीवाइटिस

मसूड़ो में खून आने की मुख्य वजह जिंजीवाइटिस है. इसकी वजह से मसूड़ों में सूजन, ब्लीडिंग होने लगती है. यह थूक के साथ आने लगता है. ऐसी स्थिति को अनदेखा न करें. डॉक्टर से परामर्श लें. 

Diabetes Remedies: सुबह बासी मुंह इन 2 आयुर्वेदिक पत्तों का रस पीते ही गिरेगा बढ़ा ब्लड शुगर, इंसुलिन की कमी होगी पूरी

ब्रोंकाइटिस 

थूक आने की मुख्य वजह ब्रोकाइ​टिस है. इसकी वजह से मसूड़ों में सूजन और खून आ सकता है. कई बार स्थिति कई तीन हफ्ते तक कर सकते हैं. थूक में खून आने की वजह श्वास नली व उसकी शाखाओं में इंफेक्शन बढ़ना है.  

निमोनिया

थूक में खून आने की एक वजह निमोनिया भी हो सकता है. यह फेफड़ों के टिशूज से शुरू होकर बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह बनता है. इसकी वजह से सीने से में दर्द, इंफेक्शन, कफ और खांसी जैसी समस्या बढ़ सकती है. इस बीमारी को बिल्कुल भी हल्के में न लें. 

Diabetes Spikes Causes: डायबिटीज मरीज भूलकर भी न खाएं इन 3 आटे से बनी रोटियां, डेंजरस लेवल पर पहुंच जाएगा Blood Sugar

टीबी की बीमारी 

टीबी कई गंभीर बीमारियों में से एक है. इसकी वजह से थूक में खून आ सकता है. यह इसकी शुरुआत लक्षणों में से एक है. इसको इग्नोर करना आपको और भी भारी पड़ सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए डॉक्टर को दिखाएं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर