Personality Disorder: पुरुषों में बढ़ रहा बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर, लुक और पर्सनैलिटी से जुड़ी है ये बीमारी

ऋतु सिंह | Updated:Nov 11, 2022, 07:05 AM IST

पुरुषों में बढ़ रहा बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर, पर्सनैलिटी से जुड़ी है ये बीमारी

Look Disorder: बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के शिकार पुरुष ज्यादा हो रहे हैं और ये चौकाने वाली खबर है. क्योंकि बॉडी के लुक्स से ये बीमारी जुड़ी है.

डीएनए इंडियाः अपने लुक्स, बॉडी शेप या रंग को लेकर महिलाएं ज्यादा कांशियस होती हैं, लेकिन चौंकाने वाली खबर ये है कि महिलाओं को इस मामले में पुरुष पीछे छोड़ दिए हैं. हालात ये है कि अपनी बॉडी को लेकर पुरुष इतने कांशियस हो गए हैं कि कई बार वे ईर्ष्या और तनाव के शिकार भी हो रहे हैं और उनमें बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर जैसी बीमारी महिलाओं की अपेक्षा कहीं ज्यादा देखने को मिल रही हैं. 
बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर एक तरह की मन में होने वाली कुंठा का एडवांस वर्जन है जो अधिकतर किसी दूसरे की किसी अच्छी चीज को देख कर होता है. इस बीमारी में मरीज अपनी बॉडी, शेप या कलर को लेकर दूसरों से तुलना करने लगता है और अंत में इस तरह के डिसऑर्डर के गिरफ्त में आ जाता है. तो चलिए जानें कि ये बीमारी असल में क्या है और पुरुषों को लेकर क्या नया चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है.

 बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के बारे में जानें

शरीर की बनावट, स्किन का रंग चेहरे पर दाग-धब्बे, मोटापा या गंजापन आदि को लेकर जब किसी के मन में कुंठा आने लगे तो ये बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर में तब्दील हो जाती है. इस विकार को बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर कहते हैं.  इस विकार में व्यक्ति  हर समय शरीर के केवल उस अंग या दोष के बारे में सोचता है जो उसके मन मुताबिक नहीं है.

आसान शब्दों में कहें तो खूबसूरत दिखने के लिए अपने अंगों में दोष निकालने लगता है और दूसरों की बॉडी से खुद कि तुलना करने लगता है. ये ही बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर है. इस बीमारी में हर समय अपने शरीर को देखना एक तरह की सनक सी लग जाती है. 

2022 मे हुए एक सर्वे में पाया गया कि 49 प्रतिशत महिलाओं की तुलना में अधिकांश पुरुषों (54 प्रतिशत) ने बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (बीडीडी) के शिकार हैं. बॉडी इमेज केस स्टडी और में पाया गया कि पुरुष खुद की फिगर, बॉडी शेप, वजन और रंग को लेकर इतना ज्यादा  संजीदा हो गए कि उनके अंदर ये डिसऑर्डर घर कर गया. 

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के लक्षण जान लें

  1. अपने शरीर की बनावट की तुलना किसी अन्य से करना
  2. अपने अंगों में दोष निकालना
  3. शरीर की बनावट से द्वेष करना
  4. नकारात्मक सोच रखना
  5. अपने चेहरे को ढंककर रखना
  6. एकांत जीवन बिताना

डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से बचाव

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

body dysmorphic disorder Mens disorder Mens Survey on Personality