डीएनए हिंदी: लौकी (Bottle Guard) एक ऐसी हरी सब्जी है जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लौकी को घीया के नाम से भी जाना जाता है. लौकी सिर्फ सब्जी के तौर पर ही नहीं बल्कि इसका जूस और हलवा भी बहुत लाभकारी है. हालांकि बच्चों को लौकी की सब्जी ज्यादा पसंद नहीं है. लौकी की सबसे अच्छी बात है कि यह बेहद आसानी से मिल जाती है और काफी सस्ती होती है.लौकी में कई गुण होते हैं जो शरीर के कई रोगों को दूर रखते हैं.
आपको बता दें कि लौकी आपके शरीर में विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन और सोडियम की कमी को पूरा करने में मदद करती है. लौकी में आयरन की मात्रा भरपूर पाई जाती है जो हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा कर सकती है. लौकी को डाइट में शामिल कर हम आसानी से वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको लौकी खाने के फायदों (Health Benefits of Louki) के बारे में बताते हैं।
यह पढ़ें- अगर पीरियड्स नहीं हो रहे हैं टाइम पर तो आपको हो सकती है यह बीमारी
लौकी के फायदे
वजन घटाने (Weight Loss)
वजन घटाने के लिए लौकी को सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है. लौकी खाना भले ही आपको ना पसंद हो लेकिन, लौकी को उबाल कर या लौकी के जूस का सेवन करने से वजन को तेजी से घटाया जा सकता है
कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol control)
लौकी का सेवन करने से दिल को दुरुस्त रखा जा सकता है, इतना ही नहीं इसके सेवन से हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है.कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होने से दिल से जुड़ी कई समस्या हो सकती है
हड्डियों को मजबूती (Bone Strength)
लौकी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और जिंक के गुण पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. लौकी को हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. लौकी के जूस या लौकी की सब्जी का सेवन करने से हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है
डायबिटीज (Diabetes)
डायबिटीज मरीजों के लिए लौकी का सेवन बहुत फायदेमंद है. लौकी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज की समस्या में राहत देने का काम कर सकते हैं
गर्भावस्था (Pregnancy)
लौकी का जूस पीने से गर्भावस्था के दौरान काफी लाभ पहुंचाता है. लौकी के जूस का सेवन करने से गर्भाशय को मजबूत और गर्भस्त्राव की समस्या को दूर किया जा सकता है.
दस्त (Loose motion)
लौकी को छाछ या दही में मिलाकर खाने से दस्त में राहत मिल सकती है. दस्त के समय शरीर में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में लौकी का सेवन पानी की कमी को पूरा करने में मदद कर सकता है
एनर्जी (Energy)
लौकी का जूस पीने से शरीर में ताजगी बनी रहती है. लौकी खाने से पेट में भारीपन नहीं रहता, अगर आप खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं तो लौकी आपकी मदद कर सकती है. लौकी को आप जूस या सब्जी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्ट्रेस (Stress)
लौकी को खाने से स्ट्रेस कम होता है इसमें पानी अधिक होता है जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. इसमें सेडेटिव प्रॉपर्टीज होती है. इससे शरीर रिलेक्स रहता और स्ट्रेस की समस्या को दूर किया जा सकता है।
डाइजेशन (Digestion)
लौकी में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है. लौकी को डाइट में शामिल कर पेट संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. लौकी के सेवन से एसिडिटी की समस्या को दूर किया जा सकता है।
स्किन (Skin)
लौकी या लौकी के जूस का सेवन करने से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है।ये शरीर से खराब पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है. इतना ही नहीं इससे स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- पान के पत्तों के फायदों के बारे में जान कर हो जाएंगे हैरान
लौकी का जूस कितना पीना चाहिए (When to Drink Louki Juice)
लौकी का जूस बनाने के बाद सबसे पहले इसे चखें. यदि ये कड़वा लगे तो इसे बिलकुल न पीएं. एक गिलास लौकी के जूस से ज्यादा जूस बिलकुल न पीएं. साथ ही बचा हुआ जूस भी कभी न पीएं, जूस हमेशा ताजा बनाएं
लौकी का हलवा भी फायदेमंद (Benefits of Bottle Guard Halwa in Hindi)
लौकी का हलवा स्वाद में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और ये ज्यादातर लोगों को पसंद भी होता है लौकी में बहुत से जरूरी पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो की हमारे शरीर को स्वास्थ्य रखने में मदद करते हैं, लौकी के आवश्यक पौष्टिक तत्व जैसे राइबोफ्लेविन, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन सी, विटामिन बी, और एंटीऑक्सीडेंट्स आदि पाए जाते हैं
लौकी का हलवा वैसे तो फायदेमंद होता है लेकिन इसके अधिक मात्रा में सेवन से कुछ नुक्सान भी हो सकते हैं क्योंकि लौकी के हलवे में चीनी भी डाली जाती है और चीनी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद नही होती है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर