डीएनए हिंदी: टाइप 3 डायबिटीज सबसे घातक मानी जाती है. ये न केवल ब्लड बल्कि दिमाग की नसों को भी प्रभावित करती है. अल्जाइमर जैसी बीमारी का सबसे बड़ा कारण यही डायबिटीज बनता है. हालांकि ये क्योरेबल यानी इलाज योग्य होती है अगर समय पर इसे पहचाना जाए. इसे कंट्रोल किया जा सकता है यदि एक्सरसाइज, डाइट, ब्लड प्रेशर की मॉनिटरिंग जारी रखी जाए.
डायबिटीज वो बीमारी है कई बीमारियों की वजह बनती है. डाइप 1 डायबिटीज आटो इम्युन बीमारी है और टाइप 2 डायबिटीज में लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से इंसुलिन रजिस्टेंस पैदा हो जाता है. लेकिन ये टाइप 3 डायबिटीज क्या है, चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें.
यह भी पढ़ेंः Super Food : कमर दर्द से लेकर डायबिटीज और कॉलेस्ट्रोल तक का इलाज है ये साग
क्या है टाइप 3 डायबिटीज?
अल्जाइमर डिजीज के लिए ‘टाइप 3 डायबिटीज’ यूज होता है. मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जब इंसुलिन रजिस्टेंस दिमाग में अमाइलॉइड प्लेक्स, सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव का कारण टाइप 3 डायबिटीज होती है. इस बीमारी को अल्जाइमर की श्रेणी में ही रखा जाता है. आमतौर पर इस बीमारी के चलते मेमोरी पर गहरा असर पड़ता है. भले सुनने में ये बीमारी सामान्य लगे लेकिन समय रहते इलाज न कराने पर यह बेहद घातक भी साबित हो सकती है.
टाइप 3 डायबिटीज के लक्षण
- मेमोरी लॉस जब आपके रोज के काम को इफेक्ट करने लगे
- प्लानिंग या सोचने की क्षमता कम होने लगे
- काम करने में दिक्कत हो या रूटीन काम प्रभावित हो रहा हो
- किसी से मिलने की जगह बार-बार भूल जाना
- किसी एक विषय पर अपनी राय ना बना पाना
- सामाजिक और आर्थिक कार्यों के प्रति कम होती रुचि
- मूड में अचनाक बदलाव होना
यह भी पढ़ेंः Cholesterol Diet: कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोक देती हैं ये सब्जियां, नसों में जकड़ी वसा तेजी पिघलेगी
टाइप 3 डायबिटीज से बचने के तरीके
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन एजिंग की रिपोर्ट बताती है कि अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं या नहीं भी हैं तो भी आपको रोज 45 मिनट की एक्सरसाइज करनी चाहिए. साथ ही ब्लड प्रेशर की मॉनिटरिंग, कॉग्निटिव ट्रेनिंग से इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.
टाइप 3 डायबिटीज की रोकथाम का खाने-पीने को लेकर कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज के अनुसार अगर वेट कंट्रोल रहे और फिजिकल एक्टिविटी से इंसुलिन रजिस्टेंस और प्री-डायबिटीज को रोकने में मदद मिल सकती है. वैज्ञानिकों ने अल्जाइमर रोग से बचने के लिए किसी भी रणनीति की प्रभावशीलता को साबित नहीं किया है. हालांकि ब्लड शुगर को कंट्रोल रखकर फायदा मिल सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर