डीएनए हिंदी: Brain Malaria Causes and Prevention- मलेरिया के बारे में हर कोई जानता है लेकिन क्या ब्रेन मलेरिया के बारे में आपने सुना है, कैसे ये दिमाग में होने वाली बीमारी है और कैसे ये बहुत ही घातक बन जाती है. जैसे मलेरिया के मच्छर काटने से शरीर में बुखार आता है ठीक वैसे ही ये भी एक प्रकार का मलेरिया है. मादा एनोफीलीज मच्छर के काटने से ही ब्रेन मलेरिया फैलता है. आईए जानते हैं इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव कैसे करें
कैसे अलग है ये मलेरिया (Brain Malaria)
Malaria का ब्रेन से भी कोई कनेक्शन हो सकता है, ये बहुत ही आश्चर्य की बात लगती होगी, लेकिन जब ये बीमारी ब्रेन में हो जाती है तब बहुत ही नुकसान होता है. इन दिनों अस्पतालों में इस बीमारी के मरीज काफी आ रहे हैं, आम मलेरिया से यह अलग है, क्योंकि ये लीवर से लेकर कई और अंगों तक फैल जाता है. जब ये मच्छर आपके शरीर की त्वचा को काटता है तो उस समय ये प्लासमोडियम नाम का एक पैरासाइट आपके खून में पहुंचा देता है, ये प्लासमोडियम चार प्रकार का होता है जिनके नाम पी बाईवेक्स, पी ओभेन, पी मलेरी और पी फालसीपेरम हैं. इस स्थिति में इंसान को अटैक आ सकता है और ब्रेन में खून जमा हो सकता है.
यह भी पढ़ें- एक नहीं कितने प्रकार का होता है मलेरिया, जानें लक्षण और करें बचाव
कारण (Causes)
बरसात में गंदे और दूषित पानी की वजह से मच्छर ज्यादा पनपते हैं. इसके फैलने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं है लेकिन जैसे आम मलेरिया फैलता है ये भी उसी तरह से फैलता है.
लक्षण (Symptoms)
शरीर का कांपना और बुखार का आना
बुखार का बार बार लौटना,
तेज बुखार के साथ ठंड लगना
48 घंटे में बुखार का वापस आना
यह भी पढ़ें- डेंगू में कारगर हैं ये पांच पत्तियां, जानिए
बचाव (Prevention)
आस पास की गंदगी को साफ रखें.
मच्छरदानी का प्रयोग करें
कहीं भी पानी जमा होने ना दें
साफ पानी पिएं और रखें
बाहर खुले ना सोएं
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर