Mentally और Physically ज्यादा थकान तो महसूस नहीं होती आपको? हो सकते हैं Burnout Syndrome के शिकार

Abhay Sharma | Updated:Mar 18, 2024, 04:58 PM IST

बर्नआउट सिंड्रोम

Burnout Syndrome: आजकल खासतौर से नौकरीपेशा लोगों में बर्नआउट सिंड्रोम की समस्या तेजी से बढ़ रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह 3 तरह का होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, ऑफिस में काम का प्रेशर और अन्य कई वजहों से तनाव और थकान होना आम है. लेकिन, अगर आप हमेशा मेंटली और फिज़िकली अत्यधिक थकावट महसूस करते हैं तो इस समस्या को हल्के में न लें. क्योंकि यह बर्नआउट सिंड्रोम (What is Burnout Syndrome) के कारण भी हो सकता है. आजकल खासतौर से नौकरीपेशा लोगों में ये समस्या तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में हुए एक स्टडी के मुताबिक भारत में बर्नआउट सिंड्रोम के मामले दुनिया के किसी भी देश की तुलना में काफी ज्यादा हैं. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बर्नआउट सिंड्रम (Burnout Syndrome) 3 तरह का होता है, पहला ओवरलोड, दूसरा अंडरचैलेंज्ड और तीसरा है नेग्लेक्ट बर्नआउट सिंड्रोम. ऐसे में इस समस्या के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. आइए जानते हैं बर्नआउट सिंड्रोम क्या है और इससे बचाव कैसे करें....

आसान भाषा में समझें क्या है बर्नआउट सिंड्रोम 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप लंबे समय से घर या ऑफिस में किसी तरह का प्रेशर झेल रहे हैं या फिर आपको बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसकी वजह से बर्नआउट सिंड्रोम के शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा रोज एक ही तरह का रूटीन, काम में मन न लगना और छुट्टी में भी काम के बारे में सोचना या फिर वर्कप्लेस स्ट्रेस की वजह से आपको बर्नआउट सिंड्रोम का सामना करना पड़ सकता है. 

बर्नआउट सिंड्रोम के आम लक्षण 

बर्नआउट सिंड्रोम से बचाव कैसे करें 

बर्नआउट सिंड्रोम से बचाव के लिए कामकाज और जीवन में संतुलन बनाए रखना बहुत ही जरूरी है. साथ ही यह देखना भी जरूरी है कि हमारा तनाव किन-किन कारणों से बढ़ता है और खाली समय में ऐसा काम करें जिससे आपको खुशी महसूस हो. इसके अलावा किताबें पढ़ें, मेडिटेशन करें और छुट्टियों वाले दिन कहीं घूमने-फिरने निकल जाएं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Burnout Syndrome What Is Burnout Syndrome Burnout Syndrome Symptoms Burnout Syndrome Treatment Health News health tips