Joint Pain और सूजन बढ़ा रहे Uric Acid को बाहर कर देगा हरे पत्तों का लेप, दूर हो जाएगी पुराने से पुराने दर्द की समस्या

Written By नितिन शर्मा | Updated: Mar 06, 2023, 06:50 PM IST

Uric Acid के हाई होने पर गाउट की समस्या हो जाती है. इसे जोड़ों में दर्द और सूजन बढ़ जाती है. कैस्टर पौधे के पत्तों के लेप से ये समस्या खत्म हो जाती है

डीएनए हिंदी: जोड़ों में दर्द और सूजन की वजह बॉडी में हाई यूरिक ​एसिड और गाउट का बनना है. इसे जयादातर लोग परेशान रहते हैं. वे इसके इलाज के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं फिर भी आसानी से आराम नहीं मिलता. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आयुर्वेद में इस पौधे के पत्तों के लेप से ही आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी. इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लगेगा. खुद आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स इसका इस्तेमाल कर चुके हैं. आइए जानते हैं जोड़ों में दर्द की वजह और इस पर हरे पत्तों का इस्तेमाल...

इसलिए होती है जोड़ों में दर्द और सूजन

हाथ पैरों के जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या गठिया की वजह से होती है. हाई यूरिक एसिड से शुरू होने वाली यह समस्या गठिया पर जाकर इतनी भारी हो जाती है कि इसे पीड़ित शख्स का चलना फिरना मुश्किल हो जाता है. यह सारी समस्या आर्थराइटिस यानी गठिया के कारण एक उम्र के बाद ही हुआ करती थीं,
लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह बीमारी 30 साल के युवाओं को भी अपना शिकार बना रही है. इसकी मुख्या वजह खराब खानपान और लाइफस्टाइल ही है, जो जोड़ों की समस्या पैदा कर रहा है. 

जोड़ों के दर्द और सूजन का ये है घरेलू इलाज 

कैस्टर ऑयल के बारे में आप ने काफी सुना होगा. एरंड यानी कैस्टर के पौधे के पत्ते जोड़ों के दर्द से लेकर सूजन का अचूक उपाय है. इनका तेल से लेकर लेप लगाने से ही दर्द और सूजन खत्म हो जाती है. 

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

एरंड के पौधे के पत्ते और तेल दोनों ही चीज बेहद फायदेमंद होती है. एरंड के पत्तों को सेंधा नमक के साथ पीस लें. इसका पेस्ट बना लें और फिर हल्का गर्म कर लें. अब इसे गुनगुना होने पर इसका लेप जोड़ों दर्द और सूजन वाली जगह पर लगाएं. इसके लेप को सूखने के 25 से 30 मिनट बाद कपड़े से साफ कर दें. हफ्ते में एक से दो दिन ऐसा करने पर ही यह समस्या खत्म हो जाएगी. 

ऐसे मिलता है आराम

एरंड यानी कैस्टर के पौधे का पेस्ट बड़ी आंत पर लगाना भी बेहद फायदेमंद है. इसकी वजह आंत में बढ़ने वाले वात की वजह से भी जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होती है. ऐसे में नमक के साथ मिलकर इसके एरंड के पत्तों का बना पेस्ट लगाना औषधी का काम करता है. यह पुराने से पुराने जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करता है. एरंड के पौधे को आप के गमले में घर या अपनी गार्डन में लगा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर