Piles: इस बीमारी से राहत दिलवा सकती है यह ज़बर्दस्त Home Remedy, डाइट चार्ट भी करें फॉलो

सुमन अग्रवाल | Updated:Jul 05, 2022, 12:15 PM IST

Piles कैसी होती है, इसके कारण और निवारण क्या है. पाइल्स मरीजों को क्या खाना चाहिए क्या नहीं. बवासीर के बारे में यहां जानें सब कुछ

डीएनए हिंदी: बवासीर (Piles) को आमतौर पर पाइल्स कहा जाता है. यह बीमारी आपको कैसे और कब हो जाती है पता ही नहीं चलता.दरअसल, लगातार कब्ज की शिकायत होने पर और टाईट दस्त के कारण ही यह ज्यादा बढ़ जाती है. जब एनस के बाहरी और अंदर के हिस्सों में सूजन आ जाती है तब पाइल्स की शिकायत बढ़ती है. इस बीमारी में न तो आप आराम से बैठ पाते हैं और ना ही खड़े हो पाते हैं. लगातार एक असहजता का एहसास बना रहता है.

यह इसलिए भी हो जाती है कि क्योंकि गर्भावस्था के दौरान इन नसों पर काफी दबाव पड़ता है जिसकी वजह से बाद में यह शिकायत होती है.वैसे तो सुनने में यह बीमारी बहुत ही दर्दनाक लगती है लेकिन अगर सही समय पर इसका इलाज किया जाए तो इससे निजात पाया जा सकता है . आज हम इसके कारण और इसके उपचार पर बात करेंगे. वैसे तो हर बीमारी का इलाज एलोपैथी में जरूर होता है लेकिन इस बीमारी में होमिएपैथी और आयुर्वेद काफी कारगर है. 

यह भी पढ़ें- अगर गला बार बार होता है खराब तो कहीं आपको यह बीमारी तो नहीं

बवासीर कितने प्रकार की है  (Types of Piles) 

बवासीर अंदरुनी और बाहरी होती है. एक बवासीर एनस के अंदर की ओर होती है और दूसरी बाहर की ओर. दोनों ही रूप में सूजन और दर्द बना रहता है. 


बवासीर के कारण और लक्षण  (Causes of Piles in Hindi)

बवासीर का डायग्नोसिस कैसे किया जाता है?

अगर आपको एक्सटर्नल बवासीर की समस्या है तो आपका डॉक्टर केवल उस स्थान को देखकर जांच कर सकता है. इंटरनल बवासीर के लिए टेस्ट और तकनीक में आपके बट-सेंट्रिक ट्रेंच और मलाशय (रेक्टम) का परिक्षण शामिल हो सकता है


बवासीर का इलाज कैसे करें, उपचार  (Treatment of Piles patient at home in Hindi)


इस बीमारी में एलोपैथी इलाज तो है ही लेकिन कुछ घरेलू उपचार से आप इसे काफी हद तक कम कर सकते है.

piles problem causes of piles treatment of piles home remedies of piles food for piles patient home remedies for hemorrhoids