Cervical Disc Treatment: सर्वाइकल ने कर दिया है जीना मुश्किल? फायदेमंद साबित होंगे ये तरीके

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 25, 2022, 02:27 PM IST

आज हम आपको सर्वाइकल के दर्द से राहत पाने के लिए कुछ खास तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: आज सर्वाइकल पेन इतना सामान्य हो चुका है कि अब छोटे-छोटे बच्चों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ये सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस या ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाला दर्द है. कई बार ये दर्द इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति को उठने-बैठने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको सर्वाइकल के दर्द से राहत पाने के लिए कुछ खास तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं. 

उससे पहले जान लेते हैं कि सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस होता क्या है?
दरअसल हमारी गर्दन में सात छोटी-छोटी हड्डियां होती हैं. इन हड्डियों की मदद से ही हम अपनी गर्दन को आगे-पीछे या ऊपर-नीचे घुमा पाते हैं. वहीं जब हम गर्दन की क्रियाविधि में किसी तरह का अवरोध डालते हुए घंटों कंधों को बेवजह आगे झुक कर बैठते हैं, लेट कर टीवी देखते हैं या हमेशा ही सिर के नीचे तकिया लगा कर सोते है तो गर्दन में एक तरह की अकड़न महसूस होने लगती है और फिर ये एक गंभीर बीमारी को जन्म देता है, जिसे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical Spondylosis) कहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Headache During Driving: इस तरह के सिर दर्द को ना समझें मामूली, सेहत पर पड़ सकता है भारी

बेहद फायदेमंद हैं ये एक्सरसाइज
नेक स्ट्रेच

 

नेक टिल्ट

ये भी पढ़ें- World Malaria Day 2022: कैसे होता है मलेरिया, क्या हैं लक्षण और बचाव का तरीका?

साइड टू साइड नेक टिल्ट

 

नेक टर्न

ये भी पढ़ें- World Hemophilia Day: मामूली खरोंच को भी जानलेवा बना देती है यह बीमारी, जानें कारण और लक्षण

(यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

सर्वाइकल सर्वाइकल का इलाज सर्वाइकल का दर्द सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस ऑस्टियोआर्थराइटिस सर्वाइकल एक्सरसाइज