Cervical Dizziness: सर्वाइकल के चक्कर आने से हैं परेशान, जानें इसके पीछे की वजह और उपाय

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2023, 10:10 AM IST

सर्वाइकल अब आम समस्या हो गई है. इस बीमारी के बढ़ते ही चक्कर आने से लेकर मतली की समस्या आ हो जाती है. इसकी वजह भी कई होती है. साथ ही इलाज भी संभव है.

डीएनए हिंदी: सर्वाइकल की समस्या अब आम हो गई है. इसकी वजह से गर्दन, कंधे और सिर में दर्द होने लगता है. यह  दर्द कई बार बहुत ही असाहनीय बन जाता है. हालांकि सर्वाइकल दो तरीके के होते हैं. इनमें से एक सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस (Cervical Spondylosis) और दूसरा सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस है. यह दोनों ही अलग-अलग होते हैं. स्पोंडिलाइटिस किसी भी उम्र में हो जाता है. वहीं स्पोंडिलोसिस ज्यादा उम्र के लोगों में पाया जाता है, लेकिन दोनों स्थितियां लगभग समान होती है. इसमें व्यक्ति की गर्दन बहुत ही भयंकर दर्द होता है. इस दौरान चक्कर भी आने लगते हैं. आइए जानते हैं इस चक्का आने की वजह और इसका इलाज... 

इन बीमारियों का काल है ये पौधा, डाय​बिटीज से लेकर लिवर के लिए 'अमृत' का करता है काम

इसलिए आते हैं सर्वाइकल में चक्कर

एक्सपर्ट्स की मानें तो सर्वाइकल (Cervical Problem) में चक्कर आना बहुत ही आम बात है. इसके पीछे एक या दो नहीं बल्कि कई वजहें होती है. इनमें मुख्य वजह हड्डियों रीढ की हड्डी में सूजन, गठिया या कोई चोट लगना है. इसे सर्वाइकल वर्टिगो भी कहा जाता है. इस समस्या में सर्वाइकल पेशेंट को गर्दन में दर्द होने के साथ चक्कर आना आम होता है. इसके साथ जी घबराना, मतली भी आती है.  इसके साथ ही चक्कर आने की वजहों में गर्दन में चोट, गर्दन की धमनियों में रुकावट, ब्लॉकेज या कमजोर होने के साथ गर्दन की डि​स्क खिसकने से लेकर मांसपेशियों में तनाव आना है. 

Curd Sugar Side Effects:दही चीनी खाने के हैं शौकीन तो आज से ही बदल ले अपनी ये आदत, इन 4 बीमारियों का बढ़ जाएगा खतरा 

यह है सर्वाइकल में चक्कर आने का इलाज

डॉक्टर के अनुसार, सर्वाइकल वर्टिगो का इलाज (Cervical Vertigo Treatment) किया जा सकता है. यह थैरेपी और सर्जरी से ठीक हो सकती है. इसके साथ ही एक्सरसाइज और योग करने से भी ठीक हो जाता है. इसके साथ ही दवाओं को लेने से भी यह समस्या खत्म हो जाती है.

Fatty Liver Diseases: फैटी लिवर बढ़ा देता है दिल की बीमारियों का खतरा, ये 3 उपाय कम कर देंगे लिवर की सूजन

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Cervical Spondylosis Dizziness Cervical Problem Cervical Dizziness