Chamomile Tea Benefits: थायरॉइड में मोटापे और स्ट्रेस तक को कम कर देगी चाय की चुस्की, हर्बल टी से कंट्रोल हो जाएगा Hypothyroidism

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 20, 2023, 12:08 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

थायरॉइड की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. पुरुषों के मुकाबले यह महिलाओं में ज्यादा होती है.ऐसे में हर्बल चाय के सेवन से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है

डीएनए हिंदी: (Herbal Tea for Thyroid) अनियमित दिनचर्या और खानपान की वजह से लोगों को कम उम्र में ही कई गंभीर बीमारियां घेर रही हैं. इनमें थायरॉइड भी एक है. यह जिंदगी भर तक खत्म न होने वाली बीमारी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में सबसे ज्यादा होती है. यह दो तरह का होता है. इनमें एक हाइपर थायरॉइड और दूसरा हाइपोथायराइडिज्म है. दोनों ही थायरॉइड से ग्रस्त लोगों में कई तरह की समस्याएं हो जाती है. इनमें तेजी से वजन बढ़ना, अचनाक से वजन कम होना, स्ट्रेस शामिल है. इन सबकी मुख्य वजह टीएसएच का स्तर बढ़ना है. इसे कंट्रोल करके कुछ हद तक राहत मिल सकती है. इसके लिए हर्बल टी की चुस्की बढ़ते वजन और स्ट्रेस से राहत दिला सकती है. यह थायरॉइड को पूरी तरह खत्म तो नहीं कर सकती, लेकिन इसका नियमित सेवन इसे होने वाली पेरशानियों को कम करने में बेहद फायदेमंद है.  

ऐसे फायदेमंद है कैमोमाइल टी

कैमोमाइल एक हर्ब है. इसकी चाय पीने से थायरॉइड को कंट्रोल किया जा सकता है. यह स्वाद के साथ ही कई अच्छे गुणों से भरपूर है. कैमोमाइल टी में फ्लेवोनोइड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं. यह थायरॉइड में होने वाली समस्याओं जैसे- मोटापा, स्ट्रेस, झड़ते बालों की समस्याओं को दूर करता है. 

Raw Banana Benefits: डायबिटीज पेशेंट्स बिना टेंशन खा सकते हैं कच्चा केला, ब्लड शुगर कंट्रोल से लेकर दिल तक को रखता हेल्दी

थायरॉइड रोगियों के वजन को कंट्रोल करती है कैमोमाइल टी

थायरॉइड की वजह से फूलते और बढ़ते मोटापे को कंट्रोल करने के​ लिए कैमोमाइल टी फायदेमंद है. इस टी की नियमित रूप से चुस्की लेने से पेट और कमर पर जमा चर्बी तेजी से कम हो जाती है. इसके साथ ही यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करती है. यह चाय स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जायटी की समस्याओं में लाभकारी है. 

World Oral Health Day 2023: चमचमाते और मजबूत दांतों के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, कुछ ही दिनों में मिल जाएगा फायदा 

ऐसे तैयार करें कैमोमाइल टी

कैमोमाइल टी (Chamomile Tea) के पैकेट मार्केट में मिल जाते हैं. वहीं अगर आप फ्रेश टी कैमोमाइल टी पीना चाहते हैं तो इसे खुद भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले कैमोमाइल के फूलों को तोड़कर अच्छे से सुखा लें. इन्हें डिब्बे में बंद करके रख लें. अब जब भी चाय पीने का मन हो तो पैन में एक कप पानी डाल लें. इसके अच्छे से उबलने के बाद एक चम्मच सूखे फल डाल दें. इसके बाद इसे कुछ देर और उबाले. अच्छे से उबलने के बाद हल्का गुनगुना होने पर पल लें. इसका स्वाद थोड़ा कसैल होने की वजह से इसमें एक शहद भी डाल सकते हैं. इसका नियमित सेवन फायदा देगा. 

Reduce Cholesterol: ब्लड में जमे फैट को गलाकर बाहर कर देंगी ये 5 आयुर्वेदिक बूटियां, नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल होगा बाहर

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.