Mucus Remedy: गुड़ की ये गोली छाती में जमा पुराना बलगम भी कर देगी बाहर, ऐसे बनाएं ये आयुर्वेदिक औषधि

ऋतु सिंह | Updated:Nov 19, 2022, 10:26 AM IST

Mucus Remedy:  गुड़ की ये गोली छाती में जमा पुराना बलगम भी कर देगी बाहर, रेसेपी जान लें

Mucus Home remedy: सर्दियों में कफ और बलगम का छाती में जम जाए तो बस एक गुड़ की बनी आयुर्वेदिक गोली आसानी से इसे बाहर कर सकती है.

डीएनए हिंदीः दमा और फेफड़ों के मरीजों के लिए ठंड बेहद दुखदाई होती है. थोड़ी सी ठंड से ही उनके कफ और बलगम छाती केा जकड़ लेते हैं. इतना ही नहीं, जुकाम के बार-बार होने से भी सीने में बलगम चिपक जाता है. छाती से घड़घड़ की आवाज का आना बच्चों में कफ का ही संकेत हैं.  

यहां आपको एक ऐसी रामबाण औषधि के बारे में बताएंगे जो आपके कफ को पिघलाकर बाहर निकाल देगी और सीने हल्का महसूस होने लगेगा. यही नहीं सर्दियों में ये औषधि आपके शरीर को भी गर्म रखेगी और जुकाम आदि संक्रमण से बचाएगी. अच्छी बात ये है कि गुड से बनने वाली ये औषधि को आप बच्चों को भी दे सकते हैं. टॉफी की तरह इसे चूसने से गले को भी बहुत आराम मिलता है. अगर बच्चा ज्यादा छोटा है तो उसे चम्मच में घोल कर पिला सकते हैं. 

Sore Throat: खांसी और गले में दर्द से तुरंत राहत दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, एंटीबॉयोटिक्स और कफ सिरप से पाएं छुटकारा

इस तरह से बनाएं कफ और बलगम को बाहर करने वाली ये गोली
100 ग्राम गुड़ लें और इसमें तुलसी की पत्तियों का पाउडर करीब चार चम्मच, कालीर्मिच पाउडर करीब दो चम्मच, अजवाइन पिसा दो चम्मच, मुलेठी का पाउडर करीब तीन चम्मच, तीन से चार इलायची पिसी हुई, अदरक घिसकर करीब आधा कटोरी और काला नमक मिक्स कर लें और इसे गुड़ के साथ एक चम्मच घी डालकर पका लें. आप चाहें तो घी को हटा भी सकते हैं. अब इसे इतना पकाएं कि एक तार की चाश्नी बन जाए. इसके बाद से हल्का गुनगुना रहने पर ही गोली का शेप दे दें और रोज इस गोली को दो या तीन की संख्या में चूसते रहें. 

छाती में जकड़ी कफ और बलगम आ जाएगी बाहर, लंग्स को क्लीन कर देंगे ये नुस्खे

नोट- इस गोली केा चूसने के बाद कुछ देर तक न पानी पीएं न कुछ खाएं. बाद में अगर जरूरत हो तो गुनगुना पानी पीएं. दो से तीन दिन में ही कफ बाहर आना शुरू हो जाएगा. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Cough Mucus Home remedy Lungs Mucus