Blood Sugar : ब्लड में बढ़ रही शुगर को तुरंत डाउन कर देगा इस हरे पत्ते का अर्क, चबाकर खाएं या बना लें ऐसे औषधि

ऋतु सिंह | Updated:Nov 05, 2022, 07:59 AM IST

ब्लड में बढ़ रही शुगर को तुरंत डाउन कर देगा इस हरे पत्ते का अर्क

ब्लड शुगर को कंट्रोल करना आसान नहीं है तब और भी जब ये बहुत हाई हो लेकिन एक आयुर्वेदिक पत्ता ऐसा है जो कितना भी शुगर क्यों न हो तुरंत डाउन कर सकता है.

डीएनए हिंदीः अगर आप डायबिटीज (Diabetes) के मरीज हैं और आपका शुगर बार-बार हाई (Blood Sugar High) हो जाता है और शुगर की दवा भी (Sugar Medicine Not Worked) काम नहीं कर रही तो रोज सुबह खाली पेट एक खास पत्ते का रस पीना होगा (Empty Stomach Leaf Juice Every Morning). ये पत्ता कहीं भी आसानी से मिल जाता है बस इसके रस को बनाने और पीने का सही तरीका पता होना चाहिए.

डायबिटीज का तोड़ शिव जी के प्रिय बेलपत्र (Bhagwan Shiv Beloved Bel Patra)  में है. जी हां बेल के पत्ते का रस (Vine Leaves Juice) कुछ चीजों के साथ पीने से शुगर तेजी से कम होता है और इंसुलिन का ब्ल्ड में रेग्ण्ुलेट करता है. बेल एक औषधीय पौधा है और इसके फल, से लेकर उसकी पत्तियां और जड़ तक कई रोगों के इलाज के लिए प्रयोग होते हैं. बेल कब्ज, दस्त, डायबिटीज, पेचिश, एसिडीटी, जैसी समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है लेकिन इसका पत्ता डायबिटीज के लिए रामबाण दवा है. 

Sugar Test at Home: घर पर शुगर चेक करते समय न करें ये 7 गलतियां, कभी रीडिंग नहीं आएगी सही, रहेगा संक्रमण का खतरा

बेल की पत्तियों के औषधिय गुण
बेल के पत्तों में टैनिन, फ्लेवोनोइड्स और कौमारिन नामक रासायनिक तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड में इंसुलिन को रेग्युलेट करने के साथ ग्लूकोज के स्तर को घटाते हैं. वहीं इसकी पत्तियां शरीर की सूजन कम करने, अस्थमा, दस्त और हाई ब्लड शुगर जैसे विकारों के जोखिम को कम करती हैं. 

डायबिटीज कैसे करती है बेल की पत्ती कंट्रोल 
बेल के पत्ते में लैक्सटिव गुण होता है जो पैनक्रियाज में पर्याप्त इंसुलिन बनाने में मदद करते हैं और ब्लड में शुगर को नियंत्रित करती है. 

जानिए कैसे बनाएं शुगर कंट्रोल करने वाला ये रस
बेल की 7 पत्तियां, तुलसी की 7 पत्तिया और 7 काली मिर्च के साथ 3 पत्ती नीम की लें. सभी को महीन पीस कर छान लें और इसका रस सुबह बासी मुंह उठने के एक घंटे के अंदर पी लें. एक हफ्ते में आपको अपना शुगर कम नजर आने लगेगा. 

Blood Sugar : सुबह फॉस्टिंग ब्लड शुगर चेक करने से पहले जान लें सही तरीका, नहीं तो हमेशा बढ़ी आएगी रीडिंग

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

 

Health benefits bel patra chew bilva leaves Diabetes Blood Sugar