Weakness Fatigue Remedy: दिन भर बनी रहती है थकान और कमजोरी? इन पत्तियों को चबाने से दूर होगी समस्या

Written By Abhay Sharma | Updated: Oct 19, 2024, 10:36 PM IST

Weakness Fatigue Treatment

Neem Leaves Benefits: रोजाना ये आयुर्वेदिक पत्तियां चबाने से डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल समेत कई अन्य गंभीर बीमारियां भी दूर होती हैं, इससे थकान और कमजोरी दूर होती है...

अक्सर कई लोगों को आराम करने के बावजूद थकान और कमजोरी (Fatigue Or Weakness) बनी रहती है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. हालांकि अगर आपको सामान्य रूप से थकान और कमजोरी महसूस होती है तो इन आयुर्वेदिक पत्तियों (Healthy Leaves) को सेवन से ये समस्या दूर हो सकती है. इतना ही नहीं इन पत्तियों के सेवन से डायबिटीज-कोलेस्ट्रॉल (Diabetes) समेत कई अन्य गंभीर बीमारियां भी दूर होती हैं. ऐसे में रोजाना आपको इन पत्तियों का सेवन करना चाहिए...

नीम की पत्तियां
दरअसल, हम बात कर रहे हैं नीम की पत्तियों के बारे में, इन पत्तियों का इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसे में अगर आपको हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती है तो नीम के पत्तों का सेवन करना शुरू कर दीजिए. 

इससे गट हेल्थ इम्प्रूव होती है और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. ऐसे में आपको रोजाना सुबह-सुबह नीम के 4-5 पत्तों को चबाना चाहिए. इससे आपको इन बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा.

क्या हैं अन्य फायदे   

  • ब्लड शुगर कंट्रोल करे 
  • कील-मुंहासों और फ़ोड़े-फ़ुंसियों को ठीक करे
  • बालों की समस्या दूर होती है
  • वजन कम करने में मदद करे 
  • कोलेस्ट्रॉल में फायदे
  • आंखों की सेहत के लिए है फायदेमंद

नीम के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व
नीम के पत्तों में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन सी, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फॉस्फोरस, पोटैशियम जैसे पौष्टिक तत्वों की अच्छी मात्रा में मौजूद होता है. इसके अलावा नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.