Colon Cancer Symptoms: स्टूल में दिखने वाले ये 5 बदलाव हो सकते हैं कैंसर के संकेत, अनदेखा करने से जा सकती है जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 17, 2023, 09:26 AM IST

अगर दवा लेने के बाद भी कब्ज की समस्या खत्म ना हो तो कोलोरेक्टल कैंसर का संकेत देता है. इस संकेत को जानते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

डीएनए हिंदी: आज के समय में गलत खानपान की वजह से कई समस्याएं होने लगती हैं, जैसे सुबह उठने के बाद फ्रेश महसूस न कर पाना, वैसे ऐसा तब होता है जब पाचन तंत्र के साथ ही आंते भी अनहेल्दी हो जाती हैं. पाचन तंत्र की समस्या कई समय तक लोगों को बनी रहती है, जब ये परेशानी दवाई खाने के बाद भी कम नहीं होती. तब कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है. इस समस्या को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, साथ ही कोलन कैंसर (Colon Cancer Signs) को इग्नोर करना बहुत भारी पड़ सकता है. 

मलत्याग के समय दर्द होना

मलत्याग के समय दर्द होने को कई लोग नॅार्मल समझ लेते है, ये उनकी सबसे बड़ी भूल है. इस समस्या से ज्यादा दिन परेशान होने से बढ़िया है कि इसका टेस्ट करा लिया जाए, इसके साथ ही कई बार पेट दर्द के साथ साथ ऐंठन होने लगती है नहीं तो मलत्याग वाले हिस्से में दर्द होता है तो ये कोलन कैंसर की वजह बन सकता है. 

मल में खून आना

मल में खून आने की समस्या को कई लोग कब्ज समझ लेते हैं. फिर बाद में बार-बार हॉस्पिटल जाना पड़ता हैं. इसके लक्षण को जानें और पता करें कब्ज या फिर कैंसर, वैसे कब्ज की वजह से कभी कभी ब्लड आ सकता है पर जब ब्लड ज्यादा आने लगे तो इसको बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. 

पस वाले दस्त

कई बार लोगों को दस्त होने लगते हैं, लेकिन जब बड़ी आंत के आखिरी हिस्से में ट्यूमर बने लगता है. तभी मल के साथ-साथ पस जैसा फ्लूयड आता है. जब कभी ज्यादा समय तक आपको दस्त बने रहें तब फिर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 

कब्ज रहना

कब्ज रहने की वजह से कोलन कैंसर की शुरुआत होती है, आंत में जो ट्यूमर बनता है वो मलत्याग वाले रास्ते को बंद कर देता है, तो इसी वजह से कब्ज की समस्या होने लगती है. वैसे दवा खाने के बाद भी कब्ज से राहत नहीं मिल पा रही है तो ये कोलन कैंसर का संकेत होता है. 

पतला मल

जब कभी लोग खुल के मलत्याग नहीं करते हैं, तभी शरीर में कब्ज की समस्या होने लगती है. उसी वक्त पतले मल की समस्या लोगों को होती है. लेकिन ऐसा तभी होता है जब ट्यूमर की समस्या होती है. वैसे ज्यादा मात्रा में फास्ट फूड या गलत खानपान की वजह से और खराब जीवनशैली की वजह से कब्ज की शिकायत होती है, जिसकी वजह से ये समस्या होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

colon cancer constipation Stomach ache colon cancer causes