डीएनए हिंदीः किडनी की फिल्टरेशन क्षमता यदि गड़बड़ होगी तो शरीर में गंदे पानी का स्तर बढ़ने लगेगा और प्यूरिन बाहर निकलने के बजाय ब्लड में समाहित होने लगेगा और इससे यूरिक एसिड का स्तर हाई होगा, जिससे जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस की समस्या भी होगी. यदि आप यूरिक एसिड या किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए धनिया की हरी पत्ती अमृत का काम करेगी.
धनिया न केवल स्वाद के लिए बेस्ट है बल्कि इसके आयुर्वेदिक गुण भी बहुत हैं. इसके पत्ते में रक्त में क्रिएटिनि और यूरिक एसिड के स्तर को कम करने का चमत्कारिक गुण होता है. ये यूरिन से जुड़ी दिक्कतें भी दूर करता और यही कारण है कि किडनी पर से अतिरिक्त भार भी कम होता है और ये शरीर की गंदगी को आसानी से छान लेती है.
इसलिए धनिया है औषधि समान
हरा धनिया, क्रिएटिनिन (creatinine level) लेवल को कम करने के साथ ही सीरम यूरिया और खून से यूरिया नाइट्रोजन में भी कम करता है. धनिया में मौजूद Coriandrum sativum नामक यौगिक ही किडनी के हिस्टोलॉजिकल जख्म को ठीक करता है. यह फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स के साथ नेफ्रोप्रोटेक्टिव फाइटोकेमिकल गतिविधियों को बढ़ाता है और किडनी को क्लीन करने में मदद करता है.
इस तरह से बनाएं जूस
हरा धनिया पीस लें और इसमें सेंधा नमक और नींबू का रस मिलाकर पीएं, सुबह खाली पेट लें या किसी भी खाने से आधा घंटा पहले पी लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.