Corona New Symptom: पेट में भी नजर आ सकते हैं कोरोना के BF.7 वेरिएंट के लक्षण, जानिए 3 शुरुआती संकेत

ऋतु सिंह | Updated:Dec 25, 2022, 07:44 AM IST

Corona New Symptom: पेट से हो रही है कोरोना के BF.7 वेरिएंट के लक्षणों की शुरुआत

BF.7 Covid Variant : कोराना ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7की शुरूआत पेट के कुछ लक्षणों से भी हो सकती है.

डीएनए हिंदीः कोरोना के कहर से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है. कोविड के नियमों का पालन करें और किसी भी एक लक्षण के नजर आते सतर्क हो जाएं और आसोलेशन में चले जाएं. खास बात ये है कि अब कोरोना के लक्षण जुकाम, गले में खराश, स्वाद या गंध का जाने तक नहीं रहा है. इसके लक्षण या शुरुआत पेट से भी हो सकती है.

भारत में भी BF.7स्ट्रेन के मामले सामने आने लगे हैं ऐसे में सावधानी बरतना ही इस बीमारी से बचा सकता है. कोरोना का हर वेरिएंट एक नए लक्षण के साथ सामने आता है. BF.7को लेकर भी यही है. इसे संकेत गले से लेकर पेट तक में नजर आ सकते हैं. किसी को इसकी शुरूआत पेट से हो रही है तो किसी को गले में संक्रमण से. 

Covid Organ damage attack: कोरोना फेफड़ों सहित इन 6 अंगों को कर रहा डैमेज, इन लक्षणों पर रखें नजर  

कोरोनावायरस के नये वैरिएंट BF.7 का क्या है लक्षण
BF.7 मुख्य रूप से ऊपरी श्वसन (upper respiratory) संक्रमित करता है. यानी लंग्स को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. छाती के ऊपरी हिस्सों और गले में संक्रमण के साथ ही बुखार, गले में खराश, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण इसकी शुरुआती संकेत होते हैं लेकिन केवल इतना ही नहीं है अब इसके लक्षण पेट में भी दिख रहे हैं.

कुछ लोगों में पेट से संबंधित लक्षण जैसे पेट में तेज दर्द उल्टी और दस्त होना जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं.डॉक्टर्स की सलाह है कि अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत अपनी जांच कराएं क्योंकि अगर समय पर इसका इलाज और आइसोलेशन शुरू कर दिया जाएगा तो BF.7 के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

भारत की क्या है स्थिति?
भारत में पिछले कई दिनों से एक दिन में 200 से कम मामले सामने आ रहे हैं.वहीं, BF.7 की बात कि जाए, तो अब तक अधिकारिक रूप से पुष्टि किए गए सिर्फ चार मामले ही सामने आए है.इसमें तीन गुजरात के और एक ओडिशा के मरीज हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया.साथ ही उनका इलाज किया जा रहा है, ताकि वजह ठीक हो जाएं.

Covid 4th wave Symptoms: एक साथ आ रही हैं 3 लहर, बचकर रहें, टीके लगवाने वालों में दिख रहे 5 लक्षण

BF.7 वेरिएंट क्यों है चिंता का विषय?
BF.7 के मामले में होने वाली समस्याएं अधिक गंभीर नहीं हैं.हालांकि, वास्तविक चिंता यह है कि यह काफी तेजी से और बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकता है.क्योंकि इस वैरिएंट का प्रसार बहुत ही ज्यादा तेज है.ऐसे में इस वैरिएंट की शुरुआती पहचान और अलगाव काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.साथ ही इस वैरिएंट से ठीक होने की दर अधिक है, लेकिन अगर प्रसार पहले के वैरिएंट की तुलना में अधिक होने लगे, तो पहले की संख्या में मौतें अधिक होते की संभावना है.ऐसे में इस वैरिएंट का प्रसार रोकना बहुत ही जरूरी है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Corona Corona New Symptoms BF.7 Covid Variant COVID 19 Symptoms